
HARYANA NEWS: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया जिसपर मंत्री अनिल विज ने शोक प्रकट किया है। इस दौरान राहुल गांधी को लेकर कहा कि कांग्रेस को मनरेगा का भूत चढ़ गया है और अभय चौटाला के बयान पर भी पलटवार किया है।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का प्लेन क्रैश में निधन हो गया जिसे लेकर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है, आज सुबह जब ये सूचना मिली तो पूरे देश में शोक की लहर है विज ने अपनी और हरियाणा की तरफ से श्रद्धा सुमन अर्पित की है।
भगवंत मान ने SYL को लेकर कहा है कि हम कन्हैया के वंशज है जो दुश्मनों को भी पानी पिलाते है हरियाणा तो फिर भी हमारा दोस्त है जिसपर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि भगवंत मान के मुंह से यह अच्छी बात निकली है हम भी हरि के प्रदेश से है और हरि सबको साथ लेकर चलने का संदेश देते है।
राहुल गांधी पर कसा तंज
मनरेगा को लेकर राहुल गांधी का कहना है कि देश को फिर से राजा महाराजाओं में ढकेला जा रहा है जिसपर बोलते हुए कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस को मनरेगा का भूत चढ़ गया है। स्कीम दुरुस्त की जाती है, नाम बदले जाता है लेकिन कांग्रेस को स्कीम से दिक्कत नहीं बल्कि नाम के दो शब्दों से दिक्कत है। जिनमें पहला शब्द विकास उससे कांग्रेस को तकलीफ है क्योंकि कांग्रेस ने कभी विकास किया ही नहीं। दूसरा इनको कष्ट है राम से राम जी से इनको पूरी जिंदगी कष्ट रहेगा क्योंकि कण कण में भगवान राम बसते है श्री राम से इनको तकलीफ है इन्होंने वहां पर प्रभु राम का मंदिर नहीं बना सके और राहुल गांधी आज तक वहां दर्शन करने तक नहीं गए।
अभय चौटाला ने पर किया पलटवार
अभय चौटाला का कहना है कि हरियाणा का मुख्यमंत्री डम्मी है जिसपर बोलते हुए मंत्री अनिल विज ने कहा कि सबसे सक्रिय मुख्यमंत्री है जो रात को दो दो बजे तक जाग कर काम करते है, ये नहीं पता कि इनको कहा से डम्मी लगता है।
Leave a comment