Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो के नए ऐलीवेटेड कॉरिडोर का ऐलान, चंद मिनटों में होगा नोएडा टू फरीदाबाद का सफर

Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो के नए ऐलीवेटेड कॉरिडोर का ऐलान, चंद मिनटों में होगा नोएडा टू फरीदाबाद का सफर

Delhi Metro Announced New Elevated Corridor: दिल्ली मेट्रो का विस्तार लगातार हो रहा है। अब इसी क्रम में नए ऐलीवेटेड कॉरिडोर का ऐलान किया गया। इस कॉरिडोर के जरिए नोएडा से फरीदाबाद का आना-जाना आसान हो जाएगा। खास बात ये है कि इस कॉरिडोर पर सिर्फ चार नए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। जिनमें से दो स्टेशनों को बीच में जोड़ने के बाद दिल्ली को जाम से राहत मिलेगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की तरफ से दी गई जानकारी में बताया गया है कि साउथ दिल्ली की बढ़ती यात्रा को ध्यान में रखते हुए, मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो गोल्डन लाइन का एलीवेटेड विस्तार कर रही है। यह कॉरीडोर तुगलकाबाद से कालिंदी कुंज को जोड़ेगा, जो 3.9 किलोमीटर में फैला यह कॉरिडोर यमुना रिवरफ्रंट के इलाको में कनेक्टिविटी प्रदान करेगा।

समय की होगी बचत 

यह नया कॉरिडोर न केवल सफर को तेज करेगा बल्कि सड़क यातायात को कम करते हुए शहर की परिवहन व्यवस्था को मजबूत करेगा। बता दें कि दिल्ली से नोएडा को जोड़ने के लिए दिल्ली मेट्रो की दो लाइनें संचालित होती है। हालांकि, दोनों लाइनों से सफर करने पर नोएडा सिटी सेंटर से तुगलकाबाद या बदरपुर पहुंचने में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है। वहीं, फेज 5 गोल्डन लाइन के नए कॉरिडोर के बनने से नोएडा के तुगलकाबाद पहुंचने में 20-25 मिनट से भी कम समय लगेगा।

गोल्डन लाइन कॉरिडोर से क्या होगा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की फेज 5 मेट्रो गोल्डन लाइन पर बनने वाले इस ऐलीवेटेड कॉरिडोर से बॉटेनिकल गार्डन से तुगलकाबाद तक सिर्फ 4 मेट्रो स्टेशन होंगे। ऐसे में सिटी सेंटर से बदरपुर बॉर्डर तक सिर्फ 8 मेट्रो स्टेशन होंगे। जिनमें यात्रा का समय 25 मिनट लगेगा। इतना ही नहीं बदरपुर से नोएडा के लिए वाहनों से कालिंदी कुंज पर भारी ट्रैफिक जाम का सामना करने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। 

Leave a comment