ICC Ranking: इतिहास रचने के करीब अभिषेक शर्मा, कप्तान को भी मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम

ICC Ranking: इतिहास रचने के करीब अभिषेक शर्मा, कप्तान को भी मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम

ICC T20I Ranking: आईसीसी ने टी20 के बल्लेबाजों की रैंकिंग जारी की है। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा नंबर एक पायदान पर बने हुए हैं। उनकी रेटिंग में एक बार फिर से जबरदस्त इजाफा हुआ है। खास बात ये है कि टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी टॉप 10 में वापसी कर ली है।

अभिषेक शर्मा की रेटिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। पिछली बार उनकी रेटिंग 903 तीन थी, जो अब बढ़कर 929 हो चुकी है। अब वह इतिहास रचने के करीब हैं। साल 2025 में उनकी रेटिंग 931 तक पहुंच गई थी। लेकिन, इस साल वो सिर्फ दो अंक पीछे हैं। ऐसे में अभिषेक शर्मा के पास मौका होगा कि वह भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज के दो मैच बाकी हैं, जिसमें वह इतिहास रच सकते हैं।

सूर्यकुमार यादव ने लगाई लंबी छलांग

अभिषेक शर्मा के अलावा के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने फिर से टॉप-10 में वापसी कर ली है। इस बार उन्हें सीधे 5 स्थानों का उछाल मिला है। सूर्याकुमार यादव अब 717 रेटिंग प्वाइंट के साथ नंबर सात पर पहुंच चुके हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दौरान सूर्यकुमार ने लगातार दो अर्धशतक लगाए थे। इसके बाद उनकी रैंकिंग में उछाल आना तय हो गया था।

फिल सॉल्ट नंबर दो पर

इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट आईसीसी की टी20 रैंकिंग में नंबर दो स्थान पर हैं। उनकी रेटिंग प्वाइंट 849 है। यानी अभिषेक शर्मा और फिल सॉल्ट की रेटिंग प्वाइंट में काफी अंतर है। इसके अलावा भारतीय टीम के बल्लेबाज तिलक वर्मा नंबर तीन पर जगह बनाए हुए हैं। उनकी रेटिंग 781 है। वहीं, जॉस बटलर की रेटिंग प्वाइंट 770 है। पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान की रेटिंग प्वाइंट 763 है। श्रीलंका पथुम निसंका 758 अंकों के साथ छठे स्थान पर कायम हैं। इन सभी की रैंकिंग में बदलाव नहीं देखा गया है।   

Leave a comment