
Aasman honored with award: दुनिया में कई ऐसे अवॉर्ड है जिनको पाने के लिए लोग दिन-रात मेहनत करते है। हालांकि इस अवॉर्ड को अजीबो-गरीब लिस्ट में रखा जाता है ऐसे में एक आईलैंड को अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल है ये सम्मान आईलैंड के आसमान को मिला है। दरअसल यनिस एनली के नाम से लोकप्रिय बार्डसे आईलैंड को यूरोप में इंटरनेशनल डार्क स्काई सैंक्चुरी के रूप में सम्मानित होने वाला पहला अभयारण्य बन गया है। यह पुरस्कार उन सैंक्चुरी को दिया जाता है जिनके पास ‘तारों वाली रातों की असाधारण या विशिष्ट गुणवत्ता’ होती है।
आसमान को अवॉर्ड से किया सम्मानित
बता दें कि इस आईलैंड में केवल 30 वर्षीय मारी हुव्स और उनका साथी एमीर ओवेन (36) रहते हैं। वह यहां चार साल से रह रहे हैं। ये अवॉर्ड उनके साफ समान की वजह से मिल है। बता दें कि अल्ट्रा-लो लाइट पॉल्यूशन के तहत आसमान सुपर क्लियर हो जाता है। द्वीप अब 17 ऐसे स्थानों की सूची में शामिल हो गया है, जिन्हें उनके अद्भुत स्टारगेज़िंग अनुभव के लिए सम्मानित किया गया है। डार्क स्काई आमतौर पर एक बहुत ही दूरस्थ जगह पर स्थित होते हैं और इसकी नाइट स्काई क्वालिटी के लिए आस-पास ही कुछ खतरे भी उपस्थित होते हैं। यह सम्मान इन नाजुक स्थलों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और उनके दीर्घकालिक संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है।
वहीं अब यनिस एनली आईलैंड नक्शे पर आ गया है। वहीं इस आईलैंड की बात करें तो द्वीप पर घुप अंधेरा है औरयह एक पहाड़ के रूप में आता है जो एक प्रभावी अवरोधक के रूप में कार्य करता है और मुख्य भूमि तक पहुंचने वाले अधिकांश प्रकाश को रोक लेता है। निकटतम मुख्य लाइट पॉल्यूशन डबलिन से आता है जो आयरिश सागर के पार 70 मील से अधिक दूर है।
Leave a comment