शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है ये स्टेशन, केवल 2 डिब्बों की दौड़ती है रेल

शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाता है ये स्टेशन, केवल 2 डिब्बों की दौड़ती है रेल

world's smallest railway station: भारत में सबसे ज्यादा लोग ट्रेन में सफर करना पसंद करते है हालांकि कई बार रेल समय पर ना आकर काफी परेशान कर देती है, लेकिन फिर भी लोगों की पहली पसंद रेल ही है। वहीं साधारण रेल में कम से कम 15 से ज्यादा डिब्बे होते है। हालांकि दुनिया में एक ऐसी रेलवे स्टेशन है जो दुनिया के सबसे छोटे स्टेशन के नाम से जाना जाता है और इस पर केवल 2 ही डिब्बे की रेल गुजरती है तो चलिए आज उसी रेल के बारे में बात करते है।

दरअसल कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में स्थित एक ट्रेन को लेकर दावा किया जाता है कि यह दुनिया की सबसे छोटा रेलवे है। यह ट्रेन हिल स्ट्रीट और ग्रैंड एवेन्यू के बीच बंकर हिल पर चलती है। वहीं लोगों के लिए यह जगह बेहद ही आकर्षक है। एंजल्स फ्लाइट 2फीट 6इंच (762मिमी) संकीर्ण गेज फनिक्युलर रेलवे है।

यह रेलवे स्टेशन कैलिफोर्निया के डाउनटाउन लॉस एंजिल्स के बंकर हिल जिले में स्थितहै। वहीं इसकी दो फनिक्युलर डिब्बे हैं, जिन्हें ओलिवेट और सिनाई के नाम से जाना जाता है। ये दोनों 298फीट (91मीटर) लंबी झुकी हुई रेलवे पर एक शेयरेबल केबल पर अपोजिट डायरेक्शन में चलते हैं।

गौरतलब है कि 1901से 1969तक पुरानी एंजल्स फ्लाइट हिल स्ट्रीट और ओलिव स्ट्रीट से जुड़ी थी लेकिन फिर, इसे रिडेवलपमेंट के उद्देश्य से बंद कर दिया गया था। वहीं 1996में, दूसरी एंजल्स फ्लाइट शुरू की गई, जो हिल स्ट्रीट और कैलिफोर्निया प्लाजा को जोड़ती है।

Leave a comment