
World expensive Substance: सोना-चांदी और डायमंड...महंगी चीजों में अक्सर इन सभी चीजों का जिक्र आता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बातएंगे जिसकी कीमत के आगे ये सभी चीजे फीकी पड़ जाएगी और उसकी एक ग्राम की कीमत से 100 देश खरीदे जा सकते है। अब ऐसा कौन-सी चीज है जिसमें 100 देशों को खरीदा जा सकता है चलिए आपको बताते है।
दुनिया का सबसे महंगा पदार्थ
दरअसल एंटीमैटर नाम का एक पदार्थ जैसी चीज है। उसके एटम के भीतर की हर चीज उलटी है। एटम में सामान्य तौर पर पॉजिटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और नेगेटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं, लेकिन एंटीमैटर एटम में नेगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और पॉजिटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं।
एक ग्राम की कीमत में खरीदे जा सकते है 100 देश
इसकी एक ग्राम एंटीमैटर को बेचकर दुनिया के 100 छोटे देशों को खरीदे जा सकता है। एक ग्राम एंटीमैटर की कीमत 393.75 लाख करोड़ रुपये है। नासा के मुताबिक, एंटीमैटर धरती का सबसे महंगा मटीरियल है। एंटीमैटर जहां बनता है, वहां दुनिया की सबसे बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था मौजूद है। यह अंतरिक्ष में पाया जाता है।
कैंसर के इलाज में किया जाता है इस्तेमाल
साइंटिस्ट्स एंटीमेटर पर लगातार स्टडी कर रहे हैं। ऊर्जा का बहुत बड़ा स्रोत होने की वजह से इसका इस्तेमाल कई तरह के कामों में हो सकता है। अगर एक ग्राम एंटीमैटर का रिएक्शन एक ग्राम एंटीमैटर से कराया जाए, तो इससे हिरोशिमा पर गिराए गए बम से तीन गुना ज्यादा ऊर्जा निकल सकती है। मेडिकल के फील्ड खासकर कैंसर के इलाज में भी एंटीमैटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
Leave a comment