Spain के रेल हादसे ने मचाई भंयकर तबाही, 21 लोगों की दर्दनाक मौत; कई की हालत गंभीर

Spain के रेल हादसे ने मचाई भंयकर तबाही, 21 लोगों की दर्दनाक मौत; कई की हालत गंभीर

Spain Train Accident:स्पेन के दक्षिणी हिस्से में रविवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हुआ। अंडलूशिया क्षेत्र के कोर्डोबा प्रांत में एडामुज शहर के पास दो हाई-स्पीड ट्रेनों की टक्कर और पटरी से उतरने से कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जन से ज्यादा यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है, क्योंकि बचाव कार्य जारी है और कुछ यात्री अब भी मलबे में फंसे हो सकते हैं।

कहां-कैसे हुआ हादसा?

बता दें, यह हादसा 18 जनवरी को स्थानीय समयानुसार शाम करीब 7:30 बजे हुआ। पहली ट्रेन, जो मलागा से मैड्रिड जा रही थी, एडामुज के प्रवेश द्वार पर पटरी से उतर गई और विपरीत दिशा वाली ट्रैक पर आ गई। इसी दौरान मैड्रिड से हुएल्वा जा रही दूसरी ट्रेन से उसकी जोरदार टक्कर हो गई, जिससे दोनों ट्रेनें पटरी से उतर गईं। कुल मिलाकर दोनों ट्रेनों में लगभग 500 लोग यात्रा कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि यह 'भूकंप जैसी' लगी और एक डिब्बा पूरी तरह पलट गया। कुछ यात्रियों ने खिड़कियां तोड़कर खुद को बाहर निकाला, जबकि धुएं और अंधेरे में फंसे लोगों ने मदद के लिए पुकार लगाई।

अंडालूसिया क्षेत्र के क्षेत्रीय स्वास्थ्य मंत्री एंटोनियो सैन्ज ने अपने बयान में कहा कि इस हादसे में लगभग 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। जबकि 73 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उनका कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। बचावकर्मी मलबे से लोगों को निकालने में जुटे हैं। वहीं, कोर्डोबा फायर चीफ फ्रांसिस्को कारमोना ने इसे कठिन और जटिल काम बताया।  

Leave a comment