Trump vs Canada: चीन कनेक्शन पर बौखलाए ट्रंप...कनाडा को दी 100% टैरिफ की खुली धमकी, कहा -अगर कोई डील...

Trump vs Canada: चीन कनेक्शन पर बौखलाए ट्रंप...कनाडा को दी 100% टैरिफ की खुली धमकी, कहा -अगर कोई डील...

US-Canada Trade Tensions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा को एक बार फिर सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कनाडा चीन के साथ किसी भी तरह का व्यापारिक समझौता करता है, तो अमेरिका तुरंत कनाडाई सामानों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा। यह धमकी ऐसे समय में आई है जब कनाडा ने हाल ही में चीन से इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर लगाए गए टैरिफ में ढील दी है, जिसे ट्रंप अमेरिका के हितों के खिलाफ मानते हैं। अमेरिका इसे अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा और आर्थिक नीतियों के लिए खतरा देखता है।
 
कनाडा और चीन के व्यापारिक संबंध
 
दरअसल, पिछले कुछ महीनों में कनाडा ने चीन के साथ अपने व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कई बड़े कदम उठाए है। जनवरी 2026 में कनाडा ने चीन से आने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर लगाए गए 100 प्रतिशत टैरिफ को घटाकर 6.1 प्रतिशत कर दिया। इसके तहत कनाडा हर साल 49,000 चीनी ईवी को कम टैरिफ पर आयात करने की अनुमति देगा। यह फैसला कनाडा के लिए ईवी बाजार को सस्ता और प्रतिस्पर्धी बनाने का उद्देश्य रखता है, लेकिन अमेरिका इसे चीन की रणनीति का हिस्सा मानता है। 
 
इसी बीच, ट्रंप ने शनिवार को एक बयान में कहा 'अगर कनाडा चीन के साथ कोई डील करता है, तो अमेरिका तुरंत कनाडाई सामानों और उत्पादों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा।' उन्होंने यह भी कहा कि कनाडा को कोई गलतफहमी नहीं पालनी चाहिए, क्योंकि अमेरिका अपने पड़ोसी देश से ऐसे किसी भी कदम को बर्दाश्त नहीं करेगा, जो चीन को फायदा पहुंचाए। यह चेतावनी ट्रंप की 'अमेरिका फर्स्ट' नीति का हिस्सा है, जिसमें चीन के साथ व्यापार युद्ध को प्रमुखता दी गई है।
 
कनाडा-अमेरिका के बीच चीन का रोल  
 
वहीं, अब इस पूरे विवाद में चीन की भूमिका सबसे अहम है। अमेरिका ने पहले ही चीन से आने वाले ईवी पर 100 प्रतिशत और स्टील पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा रखा है, ताकि घरेलू बाजार को संरक्षित किया जा सके। लेकिन कनाडा के इस कदम से अमेरिका को लगता है कि चीन कनाडा के रास्ते अमेरिकी बाजार में घुसपैठ कर सकता है। 
 
इसके अलावा फेंटानिल जैसे मादक पदार्थों का मुद्दा भी अमेरिका-चीन को अलग करता है।ट्रंप समर्थकों का कहना है कि चीन से फेंटानिल कनाडा के रास्ते अमेरिका पहुंच रहा है, जो अमेरिकियों की मौत का कारण बन रहा है। बताया जा रहा है कि ये कारोबार कनाडा के टोरंटो में हो रहा है। उनका मानना है कि कनाडा ने सालों से चीन की इस गतिविधि को सहयोग दिया है, जिसे अब रोकने का समय आ गया है। 

Leave a comment