दुनिया का सबसे महंगे बिस्किट का टाइटैनिक जहाज से निकला कनेक्शन, नीलामी में लगी लाखों की बोली

दुनिया का सबसे महंगे बिस्किट का टाइटैनिक जहाज से निकला कनेक्शन, नीलामी में लगी लाखों की बोली

दुनिया भर में कई तरह के बिस्किट पाए जाते हैं, जिन्हें अपने स्वार्थ के कारण लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। आम तौर पर बिस्किट पांच रुपये से लेकर ₹100तक आ जाता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बिस्किट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। इस बिस्किट की कीमत हजारों में नहीं बल्कि लाखों में हैं। इसके अलावा इस बिस्किट का कनेक्शन टाइटैनिक जहाज से भी बताया जा रहा है।

बता दें कि इस किट को बनाने में कई अनोखी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है। ये बिस्किट भी आम बिस्किट की तरह ही मेदें ,पानी और चीनी में बनाया जाता है। इसके अलावा इस बिस्किट की साइज की बात करें तो इसके पैकेट में मौजूद हर बिस्किट का साइज 10 सेंटीमीटर तक होता है। बिस्किट को खास बनाने के पीछे का कारण टाइटेैनिक जहाज है। दरअसल ये बिस्किट का पैकेट उस सर्वाइवल किट में मिला था जो टाइटैनिक के लाइफ बोट में रखी हुई थी। टाइटैनिक के डूबने के बाद उससे जुड़ी हर एक चीज़ की डिमांड दुनिया भर में बढ़ गई थी। लोग इस जहाज से जुड़ी हर एक चीज को याद के तौर पर रखना चाहते हैं।

कहां से मिली ये टाइटैनिक बिस्किट

गौरतलब है कि ये बिस्किट जेम्म फेनविक नाम के एक शख्स के पास था। दरअसल, जिस वक्त टाइटैनिक डूबा उस वक्त फेनविक का जहाज भी समुद्र में था। जब टाइटैनिक के डूबने की खबर इनके जहाज को मिली तो, इस जहाज को टाइटैनिक के राहत बचाव के लिया लगाया गया था। फेनविक को ये बिस्किट वहीं मिला था। जिसके बाद इस बिस्किट की नीलामी हुई तो इसकी कीमत लाखों रुपयेतक पहुंच गई।

कितनी है बिस्किट की कीमत

वहीं जब इस बिस्किट की नीलामी हुई तो एक खरीददार ने इसकी बोली 31,800 डॉलर लगाई। भारतीय रुपये में इसकी कीमत 26 लाख 56 रुपये होती है। पहले लोगों को लग रहा था कि इस बिस्किट की कीमत लगभग 21 हजार डॉलर तक जा सकती है। लेकिन बाद में जाकर ये 31, 800 डॉलर में बीकी। अब दुनियाभर में इस बिस्किट के कीमत को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

Leave a comment