वनडे विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों को देनी होगी अग्निपरीक्षा, जानें क्या है फार्मेट

वनडे विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों को देनी होगी अग्निपरीक्षा, जानें क्या है फार्मेट

नई दिल्ली: टीम इंडिया को इस साल वनडे विश्व कप खेलना है। इस खेल का आयोजन अक्टूबर से नवंबर महीने के बीच में होगा। वहीं भारतीय टीम ने इस मेगा इवेंट के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। हालांकि वनडे विश्व कप भारत के 11खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरेगी अभी इस बात का फैसला नहीं हुआ है।क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी ऐसे हैं जो t20इंटरनेशनल में दो धमाल मचा चुके हैं पर वनडे फॉर्मेट में उन्हें खुद को साबित करना बाकी है।

हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में उप कप्तान बनाया गया था। जहां एक तरफ पांड्या को t20फॉर्मेट में सबसे खतरनाक खिलाड़ी माना गया है। वहीं दूसरी तरफ वनडे फॉर्मेट में अभी उन्हें खुद को साबित करना बाकी है।

सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के स्टाइलिश बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय टीम फॉर्मेट के नंबर वन खिलाड़ी माने गए हैं। उनका t20में अब तक कोई भी खिलाड़ी सामना नहीं कर सका है। हालांकि टी20की तरह सूर्य को वनडे में उतरने के लिए अग्नि परीक्षा देनी होगी। इसके साथ ही न्यूजीलैंड के दौरे पर भी सूर्य ने टी-20में कमाल की बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद लोग उनकी प्रशंसा कर रहे थे।

उमरान मलिक

भारतीय टीम के युवा स्पीड गन उमरान मलिक को वनडे वर्ल्ड कप के टीम का हिस्सा माना जा रहा है। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर अपनी तेज गेंदबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाया था। लेकिन अभी वर्ल्ड कप 2023 में उनका प्रदर्शन दिखाने के लिए कई परीक्षा से गुजरना होगा।

Leave a comment