
Winter Session 2024: लोकसभा में आज वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया जाना है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने सांसदों के लिए एक व्हिप जारी किया है, जिससे सभी सांसदों को सदन में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है। पहले यह बिल सोमवार को पेश किया जाना था, लेकिन किसी वजह से इसे टाल दिया गया।
जानकारी के अनुसार, लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल वन नेशन, वन इलेक्शन बिल को पेश करेंगे। जिसके संयुक्त समिति के पास बिल को भेजा जाना है, उसकी घोषणा भी कल शाम तक हो सकती है। इस समिति में संख्या बल के अनुपात में सत्ताधारी और विपक्षी दलों के सांसद शामिल होंगे। इस पर बीजेपी के एक पदाधिकारी नेता के मुताबिक, इस कमिटी की अध्यक्षता बीजेपी के पास ही रहेगी।
लोकसभा में दो तिहाई बहुमत की जरूरत
लोकसभा में इस बिल को परित कराने के लिए दो तिहाई बहुमत की जरूरत होगी। वहीं, दूसरा बिल विधानसभाओं वाले तीन केंद्र शासित प्रदेशों के एक साथ चुनाव से जुड़ा है। इसके लिए सदन में सामान्य बहुमत की जरूरत है। पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में बनी समिति ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों के साथ नगर निकाय और पंचायत चुनाव भी चरणबद्ध तरीके से कराने का प्रस्ताव दिया था। हालांकि, सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों को अभी अलग रखने का फैसला लिया है।
Leave a comment