नोएडा में स्कूल को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मौके पर पहुंची पुलिस, सर्च ऑपरेशन जारी

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर से स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके कारण हड़कंप मच गया है। स्कूल को ये धमकी ईमेल के जरिए मिली है। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर सर्च ऑपरेशन चला रही है। बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड स्कूल में जांच के लिए मौके पर पहुंची है। स्कूल में बम की खबर मिलते ही स्कूल को खाली करा दिया गया है। स्कूल ने पैरेंट्स को छुट्टी का मेल किया है। स्कूल बसों को वापस भेजा जा रहा है, बच्चों को तय ड्रॉप पॉइंट पर उतारा जा रहा है। इसके साथ ही अभिभावकों से अपील की जा रही है कि बच्चों को तय स्थान लेने पहुंचें और बस स्टाफ से संपर्क में रहें।
पुलिस प्रशासन हुआ सतर्क
दोनों प्रमुख शहरों के स्कूलों में बम की धमकी मिलने के बाद से अफरा-तफरी मच गई है। पुलिस प्रशासन सतर्क हो गई है और जांच कर रही है। इसके साथ ही कई इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है और बच्चों की सेफ्टी को लेकर सारे कदम उठाएं जा रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बम स्क्वाड और डॉग स्क्वाड को स्कूल में तैनात कर दिया है। इस दौरान जो ईमेल आया है, पुलिस उसके सोर्स का पता लगाने में जुट गई है।
सतर्कता के साथ जांच जारी
अभिभावकों में चिंता का माहौल ये खबर मिलते ही स्कूलों के बाहर बड़ी संख्या में अभिभावकों की भीड़ जमा हो गई है। हालांकि, पुलिस ने उनसे संयम बनाए रखने की अपील की है और जांच का आश्वासन दिया है। फिलहाल स्कूल के हर कोने में सघन तलाशी अभियान और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ते द्वारा संदिग्ध वस्तुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन पूरी सतर्कता के साथ जांच जारी है।
Leave a comment