Today Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश, श्रीनगर से शिमला-मनाली तक भारी बर्फबारी; कश्मीर में 24 फ्लाइट्स रद्द

Today Weather Update: दिल्ली-NCR में बारिश, श्रीनगर से शिमला-मनाली तक भारी बर्फबारी; कश्मीर में 24 फ्लाइट्स रद्द

Today Weather Update: उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। शुक्रवार की सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो रही है। वहीं जम्मू-कश्मीर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी हो रही है। श्रीनगर से लेकर शिमला और मनाली तक बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है, जिससे सड़क और हवाई यातायात पर असर पड़ा है।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सुबह से ही बारिश हो रही है। बारिश के साथ-साथ शीतलहर ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है। वहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश और बर्फबारी का अलर्ट भी जारी कर दिया था। जहां एक तरफ दिल्ली में बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। साथ ही एक फिर बारिश ने ठंड का वापसी तक करवा दी है। लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली को प्रदूषण से काफी राहत मिलने के आसार हैं।

मौसम में बदलाव के कारण यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। खराब मौसम और कम दृश्यता के कारणकश्मीर में 24 फ्लाइट्स को रद्दकरना पड़ा है। श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जबकि प्रशासन ने यात्रियों को मौसम अपडेट के बाद ही यात्रा करने की सलाह दी है। इसको लेकर इंडिगों ने एक एडवाइजरी भी जारी की है। एयरलाइन ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट में कहा कि श्रीनगर में बर्फबारी की वजह से फ्लाइट ऑपरेशन, टेक-ऑफ और लैंडिंग दोनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है. मौसम साफ होते ही फ्लाइट्स शुरू की जा सकती हैं।

कई राष्ट्रीय राजमार्ग हुए बंद

इसके साथ ही कश्मीर में कई राष्ट्रीय राजमार्ग को भारी बर्फबारी की वजह से बंद कर दिया है, वहीं प्रशासन ने संवेदनशील इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी है। कश्मीर मेंमुगल रोड (शोपियां-पुंछ-राजौरी) पर पीर की गली क्षेत्र में ताजा बर्फबारी से यातायात ठप है। जबकि सिंथन टॉप (किश्तवाड़-अनंतनाग) पर भी बर्फ जमा होने से सड़क बंद है।  नवयुग टनल के पास भारी बर्फबारी के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) यातायात के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कुछ घंटों मेंपहाड़ी राज्यों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिशका सिलसिला जारी रह सकता है। लोगों को ठंड से बचाव और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है।

Leave a comment