HARYANA NEWS: डोडा सड़क हादसा में झज्जर का जवान हुआ शहीद, गांव में मातम

HARYANA NEWS: डोडा सड़क हादसा में झज्जर का जवान हुआ शहीद, गांव में मातम

HARYANA NEWS: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में हरियाणा के गिजाड़ोध गांव निवासी 26 वर्षीय सिपाही मोहित शहीद हो गए। इस हादसे में सेना का वाहन गहरी खाई में गिर गया,जिसमें मोहित सहित कुल 10 जवानों ने देश सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद मोहित की शहादत की खबर मिलते ही गिजाड़ोध गांव समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

जानकारी के अनुसार,सिपाही मोहित पुत्र सतपाल भारतीय सेना की 72 आर्मर्ड रेजिमेंट में कार्यरत थे। वह वर्ष 2020 में सेना में भर्ती हुए थे और वर्तमान में श्रीनगर क्षेत्र में तैनात थे। गुरुवार को वह अपने करीब 20 साथियों के साथ सेना के वाहन में श्रीनगर से डोडा जा रहे थे,तभी रास्ते में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसा इतना भीषण था कि 10 जवान मौके पर ही शहीद हो गए। शहादत की सूचना गुरुवार देर शाम गांव में पहुंची,हालांकि परिजनों को रात भर यह खबर नहीं दी गई। परिवार को सुबह सूचित किया गया। खबर मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद मोहित लगभग डेढ़ माह पहले ही छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर लौटे थे और जल्द घर आने का वादा कर गए थे। मोहित की शादी एक वर्ष पूर्व अंजलि से हुई थी। कुछ दिन पहले ही उनकी शादी की पहली सालगिरह भी मनाई गई थी। मोहित के पिता सतपाल खेती-बाड़ी करते हैं, माता रेखा गृहणी हैं,जबकि छोटा भाई जितेंद्र वाहन चालक का काम करता है।

उसकी शहादत को हमेशा गर्व के साथ याद रखेगा

गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि शहीद मोहित का पार्थिव शरीर शुक्रवार दोपहर लगभग दो बजे गांव पहुंचेगा। इसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव अपने वीर सपूत को नम आंखों से अंतिम विदाई देगा और उसकी शहादत को हमेशा गर्व के साथ याद रखेगा।

Leave a comment