क्या अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी में होगीं शामिल ? यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताई सच्चाई

UP Politics: भारतीय जनता पार्टी की नेता अपर्णा यादव को लेकर दावा किया जा रहा है कि वह फिर से समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकती हैं। इस पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है। अपर्णा को लेकर भूपेंद्र ने कहा कि कहा कि कोई नाराजगी नहीं है।
कहीं कोई नाराजगी नहींः भूपेंद्र चौधरी
भूप्रेंद्र चौधरी ने कहा कि ऐसा नहीं है , वह भाजपा में कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रही है। मैंने संबंधित विभाग के मंत्री से बात की तो उन्होंने बताया कि अपर्णा सोमवार को पदभार संभालेंगी। हमें यह अपेक्षा कभी नहीं थी कि वह अपने ही परिवार के खिलाफ बोलेंगी। हम विचारधारा की पार्टी हैं। बीजेपी सबका साथ, सबका विकास की रणनीति पर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि अपर्णा को साथ लाने के पीछे जातीय एंगल न देखा जाए। हमारे मूल में सामाजिक समरसता है। हमारे संगठन में सबके लिए संभावनाएं हैं। भाजपा कार्यकर्ता के नाते जो जिम्मेदारी मिलती है वह उसे निभाता है।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या अपर्णा यादव नाराज हैं ? इस पर भूपेंद्र यादव ने कहा कि वह खुद उनसे मुलाकात करेंगे, भूपेंद्र ने कहा कि मुझे ऐसी कोई जानकारी नहीं है। अपर्णा जब से पार्टी में आईं हैं तब से विचारधारा के साथ लगी हुईं हैं। उन्हें जिम्मेदारी भरा पद मिला है और हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही पदभार संभालेंगी।
अपर्णा अपना कर्तव्य का पालन करेंगीः भूपेंद्र
भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता की पार्टी है और सबको साथ लेकर चलती है। शिवपाल और अपर्णा के बीच बातचीत के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। बीजेपी नेता ने कहा कि अपर्णा हमारे साथ हैं। लोकसभा चुनाव में आपने देखा होगा कि वो सक्रिय थी। एक कार्यकर्ता के नाते उन्हें महिला आयोग के उपाध्यक्ष का कमान सौंपा गया है। अपर्णा को जो दायित्व मिला है वह उसका निष्ठा से पालन करेंगी।
Leave a comment