
नई दिल्ली:हमारे घर से बाहर जाने के बाद एक ताला ही एक ऐसी चीज है जो घर की सुरक्षा करता है। लेकिन अगर आपने कभी ताले पर गौर किया हो तो आपको ताले के नीते की तरफ एक छोटा-सा छेद होता है। क्या इसके बारे में आप लोगों को पता है?ज्यादातर लोग इस छेद के बारे में नहीं जानते होंगे। आज हम आपको इसके बारे में ही बताएंगे।
तो आपको बता दें जैसे ताला हमारे घर की सुरक्षा का काम करता है, वैसे ही ताले पर बना ये छोटा छेद ताले की सुरक्षा का काम करता है। हालांकि इस छोटे से छेद का एक कारण है। दरअसल हम ताला को घर के बाहर टंगाकर रखते है, जिस कारण से कई बार ताले में पानी घुस जाता है। इससे ताले के अंदर जंग लगना शुरू हो जाता है और ताले के खराब होने के आसार बनने लगते है, लेकिन ताले के नीचे बना ये छेद ताले को जंग लगने से बचाता है और सालों साल आपका ताला सुरक्षित रहता है।
अगर किसी कारण से ताले में पानी भर जाता है, तो ताले के नीचे दिए इस छोटे होल से वो पानी बाहर निकल जाता है। इसके अलावा जब ताला बहुत साल पुराना होता है तो धीरे-धीरे काम करना बंद करता है। इस छेद के की मदद से ताले के अंदर ऑयलिंग कर सकते हैं इससे ताला-चाबी सही से काम करते हैं।
Leave a comment