कौन होगा टीम इंडिया का अगला कोच ?

कौन होगा टीम इंडिया का अगला कोच ?

टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के लिए 2000 से अधिक आवेदन आए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कोच पद के लिए जो विज्ञापन जारी किया था उसके बाद कई उम्मीदवारों ने आवेदन किए हैं।

हालांकि सूत्रो के मुताबिक इसमें ऐसा कोई भी बड़ा अंतरराष्ट्रीय नाम शामिल नहीं हुए है जो कि रवि शास्त्री को चुनौती दे सके। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी ने भी टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के लिए आवेदन दिया है। इसके अलावा न्यू जीलैंड की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच और फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े माइक हेसन भी दावेदारों की सूची में शामिल है।

वही अगर बात भारतीय क्रिकेटरों की करी जाए तो रॉबिन सिंह और लालचंद राजपूत ने भी कोच बनने की अपनी इच्छा जाहिर की है लेकिन यह पता चला है कि इस पद के लिए अभी कोई बड़ा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सामने नहीं आया है।

आपको बता दे कि बीसीसीआई ने मुख्य कोच, फील्डिंग कोच, बैटिंग कोच, बोलिंग कोच, फिजियोथेरेपिस्ट, स्ट्रेंथ व कंडीशनिंग कोच के अलावा एडमिनिस्ट्रेटिव मैनेजर के पद के लिए आवेदन मंगवाए हैं। टीम के मौजूदा कोचिंग स्टाफ को पूरी प्रक्रिया में ऑटोमैटिक एंट्री मिल गई है। वही सभी पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 जुलाई थी। 

Leave a comment