
Bahadurgarh Accident: हरियाणा के बहादुरगढ़ जिले के केएमपी एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे और तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। घने कोहरे के कार विजिवलिटी काफी कम होने की वजह से दर्जनभर गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पहुंची और घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।
यहा हादसा बहादुरगढ़ में केएमपी एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे की वजह से हुआ। घनी धुंध के कारण दृश्यता बेहद कम होने से दर्जनभर से अधिक वाहन आपस में टकरा गए, जिससे भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद केएमपी पर लंबा जाम लग गया। वहां पर वाहन रेंगते हुए दिखाई दिए। ट्रैफिक पूरी तरह प्रभावित हुआ। जिसकी वजह से लोगों को काफी लंबा जाम देखने को मिला। घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए उन्हें बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि कई अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया है।

Leave a comment