'देरी बिलकुल स्वीकार नहीं', बजट घोषणाओं घोषणाओं को लेकर एक्शन में CM सैनी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

'देरी बिलकुल स्वीकार नहीं', बजट घोषणाओं घोषणाओं को लेकर एक्शन में CM सैनी, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को चंडीगढ़ स्थित सचिवालय में लोक निर्माण विभाग (भवन एवं सड़कें) की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में लोक निर्माण मंत्री रणबीर गंगवा भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य सीएम द्वारा पहले की गई घोषणाओं और बजट से जुड़े कार्यों की प्रगति की समीक्षा करना था।

समय पर पूरा हो परियोजनाओं

सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि बजट घोषणाओं से संबंधित सभी परियोजनाओं को तय समय-सीमा के भीतर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी परियोजना में लापरवाही सामने आती है तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक के दौरान सीएम ने विभाग के अंतर्गत चल रही और लंबित सड़कों और भवनों से जुड़ी परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सड़कें और सरकारी भवन आम जनता की जरूरतों से सीधे तौर पर जुड़े होते हैं, इसलिए इन कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। साथ ही, सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करना भी उतना ही जरूरी है।

सीएम ने दिए निर्देश

सीएम नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि फील्ड स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए। जिन परियोजनाओं में तकनीकी, वित्तीय या अन्य किसी प्रकार की अड़चनें आ रही हैं, उनका तुरंत समाधान किया जाए ताकि काम प्रभावित न हो। उन्होंने पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी विशेष जोर देते हुए कहा कि हर स्तर पर काम की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए।

सरकार का क्या है उद्देश्य? 

सीएम ने यह भी कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के हर नागरिक को बेहतर सड़कें और आधुनिक बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराना है। इसके लिए सभी अधिकारियों को टीम भावना के साथ काम करना होगा। इस समीक्षा बैठक में सीएम के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. साकेत कुमार, ओएसडी राज नेहरू सहित लोक निर्माण विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के अंत में सीएम ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे सरकार की नीतियों को जमीन पर उतारने के लिए पूरी गंभीरता से कार्य करेंगे।

Leave a comment