कौन हैं मंगेश यादव, RCB ने लुटा दिए पैसे; बेस प्राइस से 17 गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा

कौन हैं मंगेश यादव, RCB ने लुटा दिए पैसे; बेस प्राइस से 17 गुना ज्यादा रकम देकर खरीदा

Mangesh Yadav: आईपीएल 2026 के लिए आयोजित की गई मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश की गई। खासकर अनकैप्ड प्लेयर तो मालामाल ही हो गए। नीलामी में जब 23 साल के मंगेश यादव के लिए बोली लगाई तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से लेकर सनराइजर्स हैदराबाद तक उनको खरीदने के लिए खूब तत्परता दिखाई।

मंगेश यादव को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 5.20 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल कर लिया। हैदराबाद ने भी इस भारतीय अनकैप्ड प्लेयर को खरीदने का पूरा प्रयास किया लेकिन, हैदराबाद पांच करोड़ से ज्यादा देने को तैयार नहीं थी। लिहाजा बेंगलुरु ने 5.20करोड़ में अपने खेमे में कर लिया।

कौन हैं मंगेश यादव

मंगेश यादव बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं और दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। उनकी बल्लेबाज भी शानदार है। खासतौर पर बाएं हाथ के गेंदबाजों होने के कारण मंगेश पर इतनी ऊंची बोली लगाई गई। बता दें कि मंगेश मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। उनका बेस प्राइस 30लाख रुपए था। लेकिन नीलामी में ऐसे किस्मत चमकी की उन्हें बेस प्राइस से 17 गुना ज्यादा पैसा मिला। यानी की उन्हें 5.20करोड़ रुपए मिला।

घरेलू मैच में शानदार प्रदर्शन

मंगेश यादव का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा। वो इस टूर्नामेंट में 3 विकेट ले चुके हैं और 28 रन भी बनाए हैं। उनका जन्म 10 अक्टूबर 2002 को मध्य प्रदेश में हुआ। मंगे दाए हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाए हाथ से गेंदबाजी करते हैं। उन्हें एमपी टी20 लीग 2025 ने नई उड़ान दी। जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने पंजाब के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी।

 

Leave a comment