
Panchayat3: ओटीटी पर अपनी साफ सुथरी कॉमेडी और गांव के लोगों के जीवन को बयां करने वाले ओटीटी शो 'पंचायत'का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम पर आ गया है। इस सीजन का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे। अब लोगों का इंतजार खत्म हो गया है। शो की कहानी फुलेरा गांव के इर्द गिर्द घुमती है।
यूपी के बलिया में स्थित फुलेरा को पंचायत वेब सीरीज में आधार बनाया गया है। एक फुलेरा गांव राजस्थान में भी मौजूद है लेकिन असल में इस वेब सीरीज की शूटिंग ना तो उत्तर प्रदेश में हुई है और ना ही राजस्थान में हुई है बल्कि इसकी शूटिंग मध्यप्रदेश के महोदिया गांव में हुई है।
पूर्व सीएम के गांव के पास है गांव
ये गांव मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री 'शिवराज सिंह चौहान'के गांव के पास ही है। बता दें, पूर्व सीएम शिवराज सिंह का पैत्रिक गांव ‘जैतगांव’ है। दोनों ही महोदिया और जैतगांव सीहोर जिले में आते हैं साथ ही दोनों ही गांवों की लोकसभा सीट विदिशा है। यहां से इस लोकसभा चुनाव में शिवराज सिंह सांसद का चुनाव लड़ रहे हैं। सीरीज में दिखाए गए दृश्यों के लिए इस गांव में पूर्व सरपंच के घर, पंचायत भवन से लेकर गांव की पानी की टंकी जैसी जगहों का इस्तेमाल किया गया है। इसकी शूटिंग के लिए गांव के लोग टीम का पूरा साथ देते हैं। अब इस सीरीज की वजह से ये गांव काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो गया है। इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।
शो का किरदार दिलों में बनाया अलग जगह
इस शो का एक एक किरदार लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ चुका है। वो चाहे सचिव जी हो या प्रधान जी, सीरीज का सपोर्टिंग किरदार भी दर्शकों के बीच अलग पहचान बना चुका है। इसके डॉयलॉग पर कई सारे मीम्स बने हैं। चाहें इस शो का डॉयलॉग ‘देख रहा है बिनोद…’हो या फिर ‘गजब बेइज्जती है..’हो। बता दें, ‘पंचायत 3’का निर्माण ‘द वायरल फीवर’ने किया है। वहीं निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया है। वहीं इसके साथ जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और संविका वापसी कर रहे हैं।
Leave a comment