
WhatsApp: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स की सुविधाओं को देखते हुए कई तरह के बदलाव करती रहती है। ऐसे में अब वॉट्सऐप को लेकर एक नई जानकारी समने आ रही है। मैसेजिंग प्लेटफॉर्म आपके चैटिंग ऐक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए फीचर्स और ऑप्शन एक्सेस तक बेहतर पहुंच ऑफर करने पर काम कर रहा है।
बता दें कि एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के बीटा यूजर के मुताबिक, प्लेटफॉर्म ऐप के यूजर इंटरफेस को बदलने पर विचार कर रहा है और ऐप के निचले भाग में एक नया नेविगेशन बार देखने को मिल सकता है। इसमें चैट्स, कॉल्स, कम्युनिटीज और स्टेटस जैसे टैब नए प्लेसमेंट और विजुअल अपीयरेंस के साथ नीचे जा सकते हैं। इससे यूजर्स के लिए ऐप के नीचे से वॉट्सऐप के कई सेक्शन को जल्दी से नेविगेट करना आसान हो जाएगा। मौजूदा समय में, आप इन सभी टैब को ऐप के टॉप पर देखते हैं, जिससे कुछ यूजर्स के लिए टैब के बीच स्विच करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि इन दिनों फोन में बड़ी डिस्प्ले आती हैं।
व्हाट्सएप पर इसने फीचर के बाद यह एक प्राइवेट टीचर की तरह काम कर रहा है जो फोन लॉक और हाइट कर सकता है। इसके अलावा चैट को नष्ट करने का ऑप्शन व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट इन्फो सेक्शन में दिखाई देगा। यूजर्स चैट के लिए पासपोर्ट और फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर सकेंगे। एक बार जब आप इस फीचर को स्पेसिफिक चैट के लिए इनेबल कर लेते हैं तो ऐप आपको इससे आसानी से हाइट के लिए टॉप पर एक लॉक चार्ट सेक्शन ऐड कर देगा।
Leave a comment