अचानक आ रहे हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन में क्या है लिंक? ICMR-AIIMS की स्टडी आई सामने

अचानक आ रहे हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन में क्या है लिंक? ICMR-AIIMS की स्टडी आई सामने

Heart Attack Case In India: कर्नाटक के हासन में पिछले 40 दिनों में 22 लोगों की मौतों ने पूरे देश में हलचल मचा दी है। इन सभी लोगों की जान हार्ट अटैक के कारण ही गई। लगातार हो रहे मौत का पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने एक जांच टीम भी हासन भेजी है। इस बीच एक सवाल भी लगातार उठाया जा रहा है कि क्या देश में अचानक हो रहे हार्ट अटैक का कारण कोरोना वैक्सीन है?दरअसल, पिछले कुछ समय से ऐसी कई तस्वीरें हमारे सामने आईं, जिसमें पूरी तरह फिट इंसान की अचानक हार्ट अटैक से जान चली गई। अब इन कयासों और सवालों पर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च और AIIMSकी एक स्टडी सामने आई है। इन स्टडी में स्पष्ट कहा गया है कि इन हार्ट अटैक से कोरोना वैक्सीन को कोई लिंक नहीं है। बता दें, ये स्टडी साल 2023 में मई से अदस्त महीने के बीच की गई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान आया सामने

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा भी यह स्पष्ट किया गया है कि कोरोना वैक्सीन और अचानक हो रहे हार्ट अटैक में कोई भी संबंध नहीं है। गौरतलब है कि ICMRऔर AIIMSने ये स्टडी 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 47 अस्पतालों में मई से अगस्त 2023 के बीच किया। ये स्टडी वैसे लोगों पर किया गया, जो एकदम फिट थे लेकिन अक्टूबर 2021 से मार्च 2023 में अचानक उनकी मौत हो गई। इस स्टडी में पता चला कि कोरोना वैक्सीन की वजह से युवाओं में हार्ट अटैक का जोखिम नहीं बढ़ है। स्टडी में साफ कहा गया कि स्टडी में युवाओं की अचानक हो रही मौतों का इससे कोई लिंक नहीं है।

कर्नाटक सीएम ने लाई वैक्सीन थ्योरी

हासन जिले में हार्ट अटैक से हो रही मौतों पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कोरोना वैक्सीन का एंगल सामने लाया। उन्होंने एक्स पर लिखा, “हासन में हाल ही में 20 से ज्‍यादा लोगों की हार्ट अटैक से मौत हुई है। यह गंभीर मामला है। क्या यह अचानक हो रही मौतें कोविड वैक्सीन के साइड इफेक्ट तो नहीं? कई इंटरनेशनल रिसर्च में हाल में यह संकेत मिला है कि वैक्सीन हार्ट अटैक का कारण बन सकती है। क्या वैक्सीन को जल्दबाजी में मंजूरी देना इन मौतों की वजह हो सकती है? इससे इनकार नहीं किया जा सकता।“साथ ही सीएम ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा कि बीजेपी पहले अपने जमीर से पूछे, फिर हम पर सवाल उठाए।

भाजपा का पलटवार

सिद्धरमैया के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए साइंटिफिक रिपोर्ट आने की बात कही। पार्टी प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर ने कहा, “सिद्दारमैया अब साजिशों की राजनीति कर रहे हैं। जिन वैक्सीन्स को लेकर भारत ने दुनिया भर में सराहना पाई, आज वही टीके उन्हें संदिग्ध लग रहे हैं। अगर इतना डर था, तो क्या तब टीकाकरण रोक देते?” साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री साइंटिफिक रिपोर्ट आने से पहले ही वैक्सीन पर शक जताकर अफवाह फैला रहे हैं, जिससे जनता में डर का माहौल बनेगा।

Leave a comment