कौन है DeepSeek को बनाने वाला शख्स? जिसने अमेरिका के साथ दुनियाभर की उड़ाई नींद

कौन है DeepSeek को बनाने वाला शख्स? जिसने अमेरिका के साथ दुनियाभर की उड़ाई नींद

AI DeepSeek: चीनी एआई डेवलपर डीपसीक दुनियाभर में छा गया है। इसने एक नई ताकत के रूप में उभरने के साथ ही सिलिकॉन वैली की नींव हिला दी है। यही नहीं, डीपसीक ने अमेरिका समेत दुनियाभर के कई बाजारों में कोहराम मचा दिया है। दुनिया के कई अमीरों की संपत्ति में बड़ी गिरावट आई है। बात आती है कि आखिर यह डीपसीक क्या है और इसे किसने बनाया है।

जाने क्या है DeepSeek?

यह चीन का AI स्टार्टअप है। इसके फाउंडर लियांग वेनफेंग हैं। इस स्टार्टअप को अपने अनोखे इनोवेशन के लिए जाना जाता है। इस स्टार्टअप ने हाल ही में अपने एआई चैटबॉट DeepSeek-R1 को रिलीज किया था। रिलीज होने के बाद से ही यह पूरी दुनिया की मार्केट में छा गया। इसने ओपनएआई के CHATGPTको पीछे छोड़ दिया है। इस दौरान यह अमेरिका में Apple के ऐप स्टोर पर सबसे ज्यादा रेटिंग वाला फ्री ऐप बन गया।

CHATGPT से भी कम लगी रकम

ये AI असिस्टेंट मॉडल लोगों की पसंद बन रहा है। रॉयटर्स की एक खबर के अनुसार, DeepSeek-R1 को AIचैटबॉट को Nvidia के H800 चिप्स का उपयोग करके ट्रेन किया गया था। ऐसे में इसकी लागत 60 लाख डॉलर यानी 52 करोड़ रुपये से भी कम थी। वहीं CHATGPTकी बात की जाए तो इसे बनाने में करीब 10 गुना ज्यादा रकम खर्च हुई है।

कौन हैं DeepSeekका फाउंडर?

बता दें, लियांग वानफेंग DeepSeekके फाउंडर और CEOहैं। उनके पिता चीन के एक प्राइमरी स्कूल में टीचर रहे चुके हैं। लियांग का जन्म चीन के झानजियांग में हुआ था। इन्हें स्कूल के शुरुआती दिनों में ही नई-नई चीजें सीखने की जुनून हुआ करता था। इतना ही नहीं वेनफेंग नजर आने वाली समस्या का हल ढूंढने में लग जाते थे।

Leave a comment