
Blue Aadhar Card: आधार कार्ड ऐसा जरूरी प्रमाण जिसके बगैर आजकल कोई काम नहीं होता। तमाम तरह के सरकारी कामों में आधार कार्ड की जरूर जरूरत पड़ती है। किसी सरकारी योजना का फायदा उठाना हो या फिर बैंक अकाउंट खुलावाना हो हर जगह आधार कार्ड चाहिए होता है। हर जगह आधार कार्ड के नंबर की मांग होती है। वैसे तो कई तरह के आधार कार्ड होते हैं जिसमें एक ब्लू आधार कार्ड भी होता है।
दरअसल, साल 2018 में यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बच्चों के लिए आधार की सुविधा शुरू की थी। जिसे बाल आधार या ब्लू आधार भी कहते हैं। ब्लू कलर का होने की वजह से इसे ब्लू आधार कार्ड का नाम दिया गया। ये आधार कार्ड 5 साल या 5 साल से कम की आयु के बच्चों के लिए बनता है। 5 साल के बाद इसे अपडेट करवाया जा सकता है।
सामान्य से होता है अलग
ये आधार कार्ड सामान्य आधार कार्ड से थोड़ा अलग होता है। इसे बनवाने के लिए 5 साल से कम बच्चों के बायोमेट्रिक नहीं लिया जाता। उनके Unique Identification Numberको उनके माता पिता कीUnique Identification Numberसे जुड़ी डेमोग्राफिक जानकारी और चेहरे की तस्वीर के आधार पर प्रोसेस किया जाता है। लेकिन इन बच्चों को 5 और 15 साल का होने पर बायोमेट्रिक्स को अपडेट करना होगा।
ब्लू आधार कार्ड बनवाने की प्रक्रिया
Leave a comment