
Kolkata GangRape Case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में 25जून को एक 24वर्षीय छात्रा के साथ हुए गैंगरेप के मामले ने पश्चिम बंगाल की सियासत को गरमा दिया है। इस घटना ने न केवल राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचाई, बल्कि सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के भीतर भी तीखी बयानबाजी शुरु हो चुकी है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के विवादास्पद बयानों ने न केवल जनता का गुस्सा भड़काया, बल्कि उनकी अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा ने इन बयानों की कड़ी आलोचना की। वहीं, इसके जवाब में कल्याण बनर्जी ने महुआ मोइत्रा पर निजी हमला बोलते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की।
कल्याण बनर्जी का महुआ पर हमला
महुआ की आलोचना से नाराज कल्याण बनर्जी ने जवाब में बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी की। उन्होंने कहा 'महुआ हनीमून मनाकर वापस भारत आईं और मुझसे झगड़ने लगी हैं! वह मुझ पर महिला विरोधी होने का आरोप लगाती हैं। वह खुद क्या हैं? वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में सभी महिला नेताओं के खिलाफ हैं।' बनर्जी ने यह भी दावा किया कि महुआ ने राहुल गांधी के साथ दोस्ती का हवाला देकर अपनी राजनीति शुरू की थी और वह 'सिर्फ अपना भविष्य सुरक्षित करने और पैसा कमाने' में विश्वास रखती हैं।
TMC नेताओं के विवादास्पद बयान
कोलकाता गैंगरेप मामले में TMC सांसद कल्याण बनर्जी और विधायक मदन मित्रा के बयानों ने विवाद को और हवा दी। 27जून को बनर्जी ने कहा 'अगर कोई दोस्त अपनी दोस्त के साथ बलात्कार करता है, तो इसमें क्या किया जा सकता है? क्या पुलिस स्कूलों में मौजूद रहेगी? यह छात्रों द्वारा एक छात्रा के खिलाफ किया गया अपराध है।' उनके इस बयान को पीड़िता को दोषी ठहराने वाला माना गया।
इसके बाद 28जून को मदन मित्रा ने भी विवादास्पद टिप्पणी की। उन्होंने कहा 'अगर कोई आपको कॉलेज बंद होने पर बुलाता है और यूनिट में पद देने की बात करता है, तो न जाएं। अगर वह लड़की वहां नहीं गई होती, तो यह नहीं होता।' उनके इस बयान को भी पीड़िता को दोषी ठहराने वाला माना गया। जिसके बाद विपक्षी दलों और जनता ने तीखी प्रतिक्रिया दी।
महुआ मोइत्रा का करारा जवाब
महुआ मोइत्रा ने X पर लिखा 'भारत में महिलाओं के प्रति नफरत हर पार्टी में है। TMC की खासियत यह है कि हम ऐसी घृणित टिप्पणियों की निंदा करते हैं, चाहे कोई भी उन्हें करे।' उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच चल रही है और कोलकाता पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सभी आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।
Leave a comment