
नई दिल्ली:आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अक्सर अपनी सेहत का ध्यान रखना भूल जाते हैं। जिस वजह से वह मोटापे का शिकार हो जाते हैं। क्योंकि वह जंक फूड का अधिक सेवन करने लगते है, उनका डेली रूटीन सही नहीं होता। बता दें, देश की युवा आबादी भी तेजी से मोटापे की चपेट में आ रही है। इसमें महिला और पुरुष समेत बच्चे भी शामिल हैं। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अमेरिका की एक दवा कंपनी ने भारत में वजन घटाने की दवा को लॉन्च किया है।
लेकिन अभी भी लोगों को अमेरिका की इस वेट लॉस दवा को लेकर कुछ कंफ्यूजन है। जैसे - इस दवा की कीमत कितनी है? इसके दवा के साइड-इफेक्ट्स हैं या नहीं। तो आइए अमेरिका की इस खास दवा के बारे में जानते है।
अमेरिका की वेट लॉस दवा
बता दें, अमेरिकी दवा कंपनी Eli Lilly ने भारत में Mounjaro नाम की वेट लॉस दवा लॉन्च की है। जिसकी कीमत ₹14,000से ₹17,500प्रति माह के बीच होगी। तो वहीं, इस दवाई का मार्केट साइज करीब 600करोड़ रुपये का है। इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि भारत में मोटापे की बढ़ती समस्या के कारण वजन घटाने वाली दवाओं की मांग में वृद्धि हो रही है। लेकिन इन दवाओं का उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं किया जाना चाहिए।
भारत में कितनी हैं इसकी कीमत?
बता दें, भारत में Mounjaro ने 2.5mg की कीमत ₹3,500और 5mg शीशी की कीमत ₹4,375रखी है। इसके अलावा इस दवाई का इंजेक्शन भी उपलब्ध है। जिसकी कीमत ₹14,000से ₹17,500रुपये तक होगी।
Mounjaro कैसे काम करेगी?
वजन घटाने के लिए Mounjaro शरीर में ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करती है।इसके अलावा भूख कम करने और पाचन प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करती है।Mounjaro का सेवन करने से व्यक्ति को ज्यादा समय तक पेट भरा हुआ या भूख का अहसास नहीं होता है।
Leave a comment