Weather Today Update: दिल्ली में एक बार फिर गरजेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

Weather Today Update: दिल्ली में एक बार फिर गरजेंगे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

Weather Today Update: जनवरी की शुरूआत में राजधानी दिल्ली की जनता को ठंड का जबरदस्त अहसास हुआ था। लेकिन बीते कुछ दिनों से दिल्ली का मौसम गर्म बना हुआ है। सुबह और रात के समय मौसम में थोड़ा ठंडपन होता है, लेकिन दोपहर के समय मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म हो रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने पूरे उत्तर भारत में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अच्छी धूप निकल रही है और शहर में कोहरा तो मानों कहीं खो ही गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस समय गर्म मौसम का मुख्य कारण मैदानों में किसी भी प्रकार के मौसमी सिस्टम का नहीं होना है। उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों पर पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने से हवाओं की गति धीमी हो गई है इसलिए साफ आसमान, धीमी हवाएं और कोहरा नहीं होने के कारण दिन में तापमान बढ़ने लगा है। अब दो दिन बारिश के आसार बन रहे हैं।

दिल्ली में फिर होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसकी वजह से उत्तर-पूर्व राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के आसपास के हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। पिछले दो मौकों की तरह, बारिश 22 जनवरी को देर रात से शुरू होगी। 23 जनवरी की सुबह और दोपहर के समय रुक-रुक कर बारिश और गरज-चमक हो सकती है। वहीं, 23 जनवरी की शाम और रात तक मौसम साफ होने लगेगा।

फिर होगी दिल्ली में ठंड की वापसी

राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद एक बार फिर बारिश लोगों को ठंड का अहसास होगा। साथ ही तापमान में गिरावट भी होगी। बारिश के बाद दिल्ली में एक बार फिर कोहरा वापस आ सकता है। इसके अलावा पहाड़ों में बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। दिल्ली के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा में भी छिटपुट बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।  

 

Leave a comment