
Waqf Board Bill To Be Introduced In Lok Sabha: संसद के बजट सत्र का आगाज हो चुका है। सत्र के पहले दिन यानी एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया था। संसद के इसी सत्र में सरकार कई विधेयक को लोकसभा में पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार वक्फ विधेयक लोकसभा में पेश कर सकती है। क्योंकि, वक्फ बिल के लिए गठित जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दी है।
लोकसभा की कार्यवाही सूची के अनुसार, वक्फ विधेयक पर गठित जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, भाजपा सांसद संजय जयसवाल के साथ संयुक्त समिति की रिपोर्ट 3 फरवरी को लोकसभा में पेश करेंगे। वह संयुक्त समिति के समक्ष दिए गए साक्ष्यों का रिकॉर्ड भी सदन के पटल पर रखेंगे।
लोकसभा स्पीकर को सौंपी गई थी रिपोर्ट
इससे पहले वक्फ संशोधन 2024 पर जेपीसी की रिपोर्ट 30 जनवरी 2025 को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के समक्ष पेश की गई थी। जेपीसी अध्यक्ष जंगदबिका पाल ने संसद पहुंचकर लोकसभा स्पीकर से मुलाकात की थी और उन्हें वक्फ विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की अंतिम रिपोर्ट सैंपी थी। वक्फ विधेयक पर जेपीसी ने 29 जनवरी को संशोधित विधेयक और उसकी ड्राफ्ट रिपोर्ट को मंजूरी की थी। हालांकि, विपक्षी नेताओं ने रिपोर्ट पर अपनी असहमति जताई है।
किए गए हैं 25 संशोधन
जेपीसी ने वक्फ विधेयक 1995 के 14 क्लॉज और सेक्शन में 25 संशोधन के साथ नए ड्रॉफ्ट को मंजूरी दी गई है। जेपीसी अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने वक्फ विधेयक पर संसदीय समिति की ड्राफ्ट रिपोर्ट और संशोधित बिल को अपनाया है। पहली बार हमने एक खंड शामिल किया है। जिसमें कहा गया है कि वक्फ का लाभ हाशिए पर रहने वाले, गरीबों महिलाओं और अनाथों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे समक्ष विधेयक के 44 क्लॉज थे। जिनमें से 14 क्लॉज में जेपीसी सदस्यों द्वारा संशोधन का प्रस्ताव दिए गए थे। जगदंबिका पाल ने कहा कि हमने मतदान कराया और फिर बहुमत से इन संशोधन को अपनाया गया।
Leave a comment