21 फरवरी को मनाई जाएगी फुलेरा दूज, जानें क्या है शुभ मुहूर्त और महत्व

21 फरवरी को मनाई जाएगी फुलेरा दूज, जानें क्या है शुभ मुहूर्त और महत्व

Phulera Dooj 2023: फाल्गुन माह में होली के अलावा भी हिंदू धर्म के कई प्रमुख त्यौहार व व्रत मनाए जाते है। होली से पहले फुलेरा दूज का भी प्रमुख त्योहार मनाया जाता है और हिंदू पंचांग के मुताबिक हर साल फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को फुलेरा दूजा मनाई जाती है। धार्मिक मान्यता के मुताबिक फुलेरा दूज से मथुरा में होली की शुरूआत हो जाती है और इस दिन ब्रज में श्री कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाती है।

फुलेरा दूज पर खेलते है फूलों की होली

बता दें कि पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक फुलेरा दूज के दिन से ही भगवान श्रीकृष्ण ने फूलों की होली खेलना शुरू की थी। फुलेरा दूज को मथुरा और ब्रज के आसपास के इलाके में उत्साह के साथ मनाया जाता है। फुलेरा दूज के दिन भगवान श्रीकृष्ण और राधा रानी की पूजा आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

फुलेरा दूज शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के मुताबिक इस साल फुलेरा दूज की तिथि की शुरूआत 21 फरवरी 2023, मंगलवार को सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर हो रही है और इसका समापन 22 फरवरी 2023 को सुबह 5 बजकर 57 मिनट पर होगा। हिंदू पंचांग के मुताबिक उदया तिथि के चलते फुलेरा दूज 21 फरवरी 2023, मंगलवार को ही मनाई जाएगी। हिंदू पंचांग के अनुसार भगवान कृष्ण और राधा रानी की पूजा गोधूलि मुहूर्त में होगी और गोधूलि मुहूर्त की शुरुआत शाम 06.13 मिनट से लेकर शाम 06.38 मिनट तक रहेगा।

Leave a comment