भारत में लॉन्च होगा Vivo U20

भारत में लॉन्च होगा Vivo U20

Vivo U10 का अपग्रेड मॉडल भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा रहा है। ये Vivo U20 होगा। चीनी स्मार्टफोन कंपनी ने कुछ महीनों पहले U सीरीज के पहले स्मार्टफोन Vivo U10 को भारत में लॉन्च किया था। अब वीवो ने कंफर्म कर दिया है कि भारत में नए Vivo U20 आधिकारिक तौर पर 22 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। Vivo U20 के लिए लॉन्च डेट को कंफर्म करने के साथ-साथ कंपनी ने इसके डिजाइन और कुछ स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है।

इस अपकमिंग स्मार्टफोन Vivo U20 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी। और 18W फास्ट चार्जर बॉक्स के साथ मिलेगा।

कंपनी ने ये जानकारी दी है कि ये स्मार्टफोन 6GB तक रैम और UFS2.1 स्टोरेज के साथ आएगा। कंपनी ने ये भी कंफर्म कर दिया है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री ऐमेजॉन इंडिया से की जाएगी।

इसके अलावा आपको बता दें Vivo U20 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 AIE प्रोसेसर मिलेगा। ऐसे में Vivo U20 कंपनी का तीसरा स्मार्टफोन होगा, जो इस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर के साथ आएगा।

इसके अलावा बाकी दो स्मार्टफोन्स Vivo V17 Pro और Vivo V15 Pro हैं। कंपनी ने ये भी खुलासा किया है कि अपकमिंग Vivo U20में ग्रेडिएंट डिजाइन मिलेगा।

Leave a comment