क्वॉड रियर कैमरे के साथ Vivo S5 हुआ लॉन्च

क्वॉड रियर कैमरे के साथ Vivo S5 हुआ लॉन्च

Vivo S5स्मार्टफोन को चीन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च कर दिया गया है। इसमें पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ-साथ क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। इस डिवाइस के बैक में डायमंड-शेप वाला कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें तीन सेंसर्स मौजूद हैं। वहीं चौथा सेंसर कैमरा मॉड्यूल के बॉटम में दिया गया है।

Vivo S5 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,698 (लगभग 27,600 रुपये) और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत RMB 2,998 (लगभग 30,700 रुपये) रखी गई है। कंपनी इसकी बिक्री 22 नवंबर से शुरू करेगी।

फोटोग्राफी के लिए Vivo S5 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP सुपर वाइड-एंगल कैमरा, 2MP का मैक्रो कैमरा और 5MP डेप्थ सेंसिंग कैमरा मौजूद है।

इस स्मार्टफोन में 6.44-इंच फुल HD+ OLED डिस्प्ले दिया गया है। इसकी मैक्जिमम ब्राइटनेस लेवल 1200nits है। साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें DC डिमिंग का सपोर्ट भी है। Vivo S5में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज दिया गया है। इसकी बैटरी 4,100mAh की है और इसमें 22.5W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट भी मौजूद है।

Leave a comment