
नई दिल्ली: आज के समय में ज्यादातर लोग अपने समय को बचाने और आराम दायक यात्रा के लिए हवाई जहाज से यात्रा करना पसंद करते है। वहीं आम लोग के लिए हवाई जहाज में यात्रा करना और भी असान हो गया है क्योंकि हवाई जहाज के टिकट सस्ते मिल जाते है। अब क्योंकि हवाई यात्रा कोई मजाक नहीं होती, ऐसे में हवाई जहाज को उड़ान पर भेजने से पहले उसके इंजन की टेस्टिंग करनी जरूरी होती है, जिसे मुर्गों को भी इंजन में फेंक कर किया जाता है। इसके अलावा इस दुनिया में कुछ ऐसे देश भी मौजूद है जहां एयरपोर्ट नहीं है।
बता दें कि स्पेन और फ्रांस के बीच स्थित एनडोरा एक छोटा सा देश है जो पूरे यूरोप से पायरनीज पहाड़ियों से कटा हआ है। हालांकि, ये देश उतना भी छोटा नहीं है जितना दुनिया के अन्य छोटे देश है। इसका सर्फेस एरिया मोनैकों से बड़ा है। इसके बावजूद इस देश के पास अपना खूद का ऑपरेशनल एयरपोर्ट नहीं है। इसका कारण है इस देश की लोकेशन। ये देश पूरी तरह पहाड़ों पर है जिनकी ऊंचाई 3 हजार फीट तक है। ऐसे में यहां के लोग अपने पास के एयरपोर्ट का इस्तेमाल करते है।
इस लिस्ट में दूसरा नाम लिकटनस्टाइन है, जहां छोटे स्पेस और पहाड़ी इलाकों की वजह से एयरपोर्ट बना पाना मुश्किल है। इस प्रिंसिपैलिटी का एरिया 160 स्क्वायर किलोमीटर जो कुछ ही कीलोमीटर लंबा है। लिकटनस्टाइन का पूरा परिमाप 75 किलोमीटर है। बेहद यूनिक लोकेशन की वजह से एयरपोर्ट बना पाना मुश्किल है। इस वजह से नागरिक बस या कैब के जरिए ज्यूरिक एयरपोर्ट (Zurich Airport) जाते हैं जो 120 किलोमीटर दूर है।
Leave a comment