अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जताया दुख, बढ़ाया मदद का हाथ

अमेरिका की उपराष्ट्रपति ने भारत में कोरोना की दूसरी लहर को लेकर जताया दुख, बढ़ाया मदद का हाथ

नई दिल्ली:  भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. देश में हर रोज करीब 4 लाख कोरोना के मामले समाने आ रहे है. वहीं करीब 4 हजार लोगों की कोरोना से मौत हो रही है. इस पर भारतीय मूल की अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि  भारत में कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी बेहद दुखदायक है. जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, मेरी संवेदनाएं उनके साथ हैं.

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि भारत और अन्य देशों को अपने लोगों को और अधिक तेजी से टीकाकरण करने में मदद करने के लिए हमने कोरोना वैक्सीन पर पेटेंट को निलंबित करने के लिए पूर्ण समर्थन की घोषणा की है. भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका में दुनिया में सबसे अधिक कोविड मामले हैं.पहले ही हम भारत को ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, N95 मास्क और कोरोनारोगियों के इलाज के लिए रेमेडेसिविर इंजेक्शन भेज चुके हैं. हम और अधिक सहायता भेजने के लिए तैयार है.  

आपको बता दें कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर मचा रखा है. जिसकी वजह से कोरोना के मामलों में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4लाख 01 हजार 078 मामले सामने आए हैं. वहीं देश में कोरोना के मामले 2,18,92,676 दर्ज किया गया है. इसके साथ ही कोरोना से 4,187 ने अपनी जान गंवा दी है. देश में अभी तक 16,73,46,544 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है.

 

Leave a comment