Google Wallet: भारत में हुई गूगल वॉलेट की एंट्री, जानें गूगल पे से है कितना अलग

Google Wallet: भारत में हुई गूगल वॉलेट की एंट्री, जानें गूगल पे से है कितना अलग

Google Pay: भारत में गूगल के द्वारा वॉलेट को लॉन्च कर दिया गया है। गूगल वॉलेट को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। यूजर्स गूगल वॉलेट में डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, लॉयल्टी कार्ड और गिफ्ट कार्ड स्टोर कर सकते है। वहीं गूगल ने इस डिजिटल वॉलेट को एंड्रॉइड यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया है। 

गूगल वॉलेट ने 20 बड़े ब्रांड से किया समझौता

बता दें कि गूगल वॉलेट लोगों के डिजिटल डाक्यूमेंट्स को एक जगह सुरशित रखने के काम आएगा। वहीं गूगल ने इस बात का दावा किया है कि वॉलेट आपके रोजमर्रा के कामों को आसान बना सकती है। गूगल वॉलेट ने भारत में 20 बड़े ब्रांड से समझौता किया है। इनमें पीवीआर आईनॉक्स, एयर इंडिया, इंडिगो, फ्लिपकार्ट, पाइन लैब्स, कोच्चि मेट्रो और अभी बस शामिल है। यही वजह है कि गूगल वॉलेट की मदद से आपको मूवी या इवेंट को देखने, ट्रैवलिंग करने, लॉयल्टी एवं गिफ्ट कार्ड का प्रयोग करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने और आपके जरूरी डाक्यूमेंट्स का इस्तेमाल करने में मदद मिलेगी।

Google Pay से कितना अलग है Google Wallet?

वहीं डिजिटल पेमेंट के लिए कंपनी ने Google Walletसर्विस को 2011 में पेश किया था। इसके साथ 2015 में कंपनी ने Android Pay (Google Pay)को लॉन्च किया, जिसमें यूजर्स को पेमेंट फीचर्स जैसे बिल पेमेंट, रिचार्ज की सुविधा मिली है। जबकि ये फीचर Google Walletमें उपलब्ध नहीं है। तीन साल बाद 2018 में कंपनी ने एलान किया था कि वह गूगल पे और वॉलेट ऐप को मर्ज करेगा। लेकिन अब कंपनी ने एक बार फिर से दोनों की सर्विस अलग-अलग कर दी हैं।

Google Wallet से कैसे करें पेमेंट

स्टेप 1: पेमेंट के लिए आपको अपने फोन में NFC ऑन करना होगा।

स्टेप 2: अपने फोन में पेमेंट के लिए Google Wallet को डिफॉल्ट ऐप के रूप में सलेक्ट कर लें।

स्टेप 3: फोन ऑन करें और पेमेंट मशीन के सामने फोन ले जाएं और पेमेंट कर लें।

Leave a comment