Vastu Tips: भूलकर भी न लगाएं घर में ये पांच पेड़, फैलती है नकारात्मकता, होती है धन हानि

Vastu Tips: भूलकर भी न लगाएं घर में ये पांच पेड़, फैलती है नकारात्मकता, होती है धन हानि

नई दिल्ली: हर व्यक्ति अपने घर को सजाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाता है, कोई घर में डेकोरेशन करता है तो कोई पौधे लगाता है। लोग घर में साज-सजा के लिए गार्डेनिंग करते है तरह-तरह के किस्म के फूल घर में लगाना पसंद करते है, लेकिन इन सब के बीच हमें कुछ चीजों का खास ध्यान रखना बेहद जरूरी है, क्योंकि हमारे बीच कुछ ऐसे पौधे है जो घर के लिए बेहद खतरनाक है। जो आपके घर में दरिद्रता का कारण बन सकता है या गरीबी ला सकता है। तो आइए जानते हैं ऐसे कौन से 5 पौधे है, जिन्हे घर में लगाने से हमें बचना चाहिए।

पीपलकापेड़- कई त्योहारों और शुभ अवसरों पर पीपल के पेड़ की पूजा की जाती है। लेकिन वास्तु के अनुसार, अगर घर के आंगन में पीपल का पेड़ मौजूद है तो इससे घर में नकारात्मक प्रभाव आता है और घर के सदस्यों को आर्थिक समस्याएं घेरने लगती हैं, इसलिए हमें पीपल का पेड़ कभी भी घर के आंगन में नहीं लगाना चाहिए।

इमलीकापेड़- इसी प्रकार हमें इमली का पेड़ भी घर के आंगन में लगाने से बचना चाहिए। यह पेड़ नकारात्मक ऊर्जा पैदा करता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार, जिस इंसान के घर के आंगन में इमली का पेड़ होता है, उसकी आर्थिक स्थिति हमेशा डामाडोल रहती है। इतना ही नहीं इमली का पेड़ घर के सामने रहने से रिश्तों में खटास पड़ने लगती है।

खजूरकापेड़- वास्तु शास्त्र के अनुसार, खजूर के पेड़ को घर के आंगन में नहीं लगाना चाहिए। इस पेड़ से नकारात्मक ऊर्जा पैदा होती है। इससे घर में रहने वाले सदस्यों के जीवन में दरिद्रता आती है। साथ ही बने-बनाए कार्य भी बिगड़ने लगते हैं। तरक्की में बाधा उत्पन्न होने लगती है।

बेरकापेड़- घर के सामने लगा बेर का पेड़ भी अशुभ माना जाता है। वास्तु के अनुसार, इसके पेड़ में लंबे-लंबे कांटे होने की वजह से इसे घर के आंगन में लगाना वर्जित माना गया है। जिस घर में बेर का पेड़ होता है, वहां के सदस्यों के बीच कलह शुरू हो जाती हैं। घर का सुख-चैन खत्म हो जाता है और आर्थिक तंगी घेरने लगती है।

मदारकापेड़- जिन पेड़ों से दूध यानी सफेद पदार्थ निकलता है, उन्हें भी आंगन में लगाने से बचना चाहिए। यही वजह है कि मदार का पेड़ भी घर के आंगन में नहीं लगाना चाहिए। यह पेड़ घर के सामने लगाने से नकारात्मक ऊर्जा को जन्म देता है। मदार को आक के नाम से भी जाना जाता है।

Leave a comment