भारत के इस मंदिर में सिगरेट और शराब से भगवान को लगते है भोग, ये है UP के अजब-गजब मंदिर

भारत के इस मंदिर में सिगरेट और शराब से भगवान को लगते है भोग, ये है UP के अजब-गजब मंदिर

नई दिल्ली: भारत एक ऐसा देश है जहां हर देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। देश में कई ऐसे भी मंदिर है जिससे चमात्कारी मंदिर माना जाता हैं। जिसकी मान्यता बहुत होती है और उन मंदिरों के दर्शन करने के लिए दूर-दूर से लोग  जाते है। ऐसे ही एक बिहार में प्राचीन मंदिर है। जो देशभर में प्रसिद्ध है। लेकिन इस मंदिर में कई रहस्य दबे हुए है। जिनका पता आज तक नहीं लग पाया है।

बता दें कि, दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक कई ऐसे मंदिर हैं जहां भगवान को शराब, सिगरेट, गोलगप्पा, टॉफी, बिस्‍कुट, डोसा और चाउमीन ही नहीं बल्कि बाटी चोखा का भोग भी चढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं इन चीजों को भक्त प्रसाद स्वरूप प्राप्त भी करते है।

काल भैरव को चढ़ता है शराब का भोग

यूपी के वारणसी में बाबा काल भैरव का प्राचीन मंदिर मोजूद है। इस मंदिर में बाबा को शराब का भोग लगाया जाता है। इसके साथ ही भक्तों में इस प्रसाद का वितरण भी होता है। सैकड़ों साल से ये परम्परा चली आ रही है। शराब के अलावा यहां बाबा को पेड़ा,मेवे आदि का भोग भी लगता है।

मेरठ के इस मंदिर में चढ़ती है सिगरेट

काशी के अलावा यूपी के मेरठ में धन्ना बाबा का मंदिर है। लगभग 400 साल पुराने इस मंदिर में सिगरेट का भोग लगाया जाता है। मेरठ के कंकरखेड़ा में ये मंदिर स्थापित है। मान्यता है कि जो भी इस मंदिर में सिगरेट जलाकर अपनी मुरादें मांगता है, वो पूरी होती है। गिराहा समाज के इस मंदिर मे दूर-दूर से श्रध्दालु दर्शन के लिए आते है।

रामलला को चढ़ रही रबड़ी

इसके अलावा यूपी के अयोध्या में रामलला को भी रबड़ी का भोग लगाया जाता है। इस साल से ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने इस नई परम्परा की शुरुआत की है। इसके पहले बाल भोग के दौरान उन्हें मिश्री, छुवाड़ा, किसमिस के साथ पेड़े का भोग भी लगता था, लेकिन अब रामलला रबड़ी का स्वाद चख रहे है।

Leave a comment