महाकुंभ जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, रायबरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत

महाकुंभ जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, रायबरेली में ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुई टक्कर में 4 लोगों की मौत

Raebareli Road Accident: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में बोलेरो और ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर होने का मामला सामने आया है। जिसमें दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि इस हादसे में 4 अन्य लोग घायल बताए जा रहे है। मिली जानकारी के अनुसार, ये परिवार लखनऊ के तेलीबाग के बल्दू बिहार दुर्गा मंदिर इलाके के रहने वाले है। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार महाकुंभ मेले में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे।

हादसे का शिकार हुआ परिवार

दरअसल, ये मामला यूपी के रायबरेली के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर चौराहे के पास का बताया जा रहा है। ये हादसा आज यानी मंगलवार को हुआ है। जहां महाकुंभ मेले में संगम स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे लोगों की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ के तेलीबाग में रहने वाला परिवार अन्य 8 लोगों के साथ महाकुंभ के लिए प्रयागराज जा रहे थे। लेकिन तभी भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दरियापुर चौराहा के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर से जोरदार टक्कर हो गई।

घायलों को किया अस्पताल में भर्ती

रायबरेली पुलिस ने बताया कि ये हादसा भदोखर थाना इलाके में मुंशीगंज बाईपास पर कान्हा ढाबा के पास हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने परिवार के 4 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हादये में मरने वालों में रजनी देवी (70), आशीष द्विवेदी (42), दीपेंद्र रावत (40) और माया देवी (45) का नाम शामिल है। पुलिस ने बताया कि ये हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी की टक्कर होने की वजह से कार चालक समेत आशीष द्विवेदी, दीपेंद्र, प्रभा द्विवेदी, रजनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दोनों वाहनों को किया जब्त

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (ADM) सिद्धार्थ ने मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। इसी से साथ मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है।  

Leave a comment