मेरठ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, सौरभ को मारने के लिए कई दिनों तक किया था चाकू से रिहर्सल

मेरठ हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा, सौरभ को मारने के लिए कई दिनों तक किया था चाकू से रिहर्सल

Saurabh Murder Case: मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति की हत्या कर दी। जिसके बाद अब लगातार इस मामले में कई नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों ने पहले से ही सौरभ की हत्या की पूरी प्लानिंग कर रखी थी। उसे मारने के लिए शारदा रोड से 800 रुपये में दो चाकू खरीदे गए थे। मुस्कान ने 22 फरवरी को ये चाकू खरीदा था। जिसके बाद उसने अपने प्रेमी के साथ आठ दिनों तक चाकू से सौरभ को मारने की प्रैक्टिस की।

इस मामले में पुलिस ने बताया कि मुस्कान अपने हाथ से चाकू नहीं चला पा रही थी। इसलिए उसने हत्या करने के लिए उस्तरा भी खरीदा था। पुलिस का कहना है कि सौरभ के सीने पर चाकू से तीन वार किए गए। जिसके बाद उस्तरे से उसका गला काटा गया।

सौरभ को मारने की प्लानिंग पहले से ही कर ली थी

सौरभ हत्याकांड का खुलासा करते हुए मुस्कान और साहिल ने बताया कि दोनों एक-दूसरे को पसंद करते थे। ऐसे में सौरभ को रास्ते से हटाना जरूरी था। इसलिए उन्होंने नवंबर 2024 में ही सौरभ को मारने की प्लानिंग कर ली थी। क्योंकि मुस्कान को पता था कि सौरभ का वीजा एक्सपायर हो चुका था और वह दोबारा वीजा रिन्यू करवाने के लिए फरवरी में लंदन से भारत आएगा। मुस्कान को पहले से ही पता था कि इस बार सौरभ अपनी बेटी को भी अपने साथ लंदन ले जाना चाहता था। इसलिए उसने अपनी बेटी के लिए भी ऑनलाइन पासपोर्ट अप्लाई कर दिया था।

सौरभ के किए कई टुकड़े

इसके अलावा पुलिस पूछताछ में सौरभ हत्याकांड को लेकर एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सौरभ को जिस ड्रम में दफनाया गया था, उस ड्रम में मुस्कान शव के ऊपर मिट्टी डालकर पौधा लगाना चाहती थी। लेकिन लाश से बदबू आने के डर से उसने सौरभ के शव को ड्रम में सीमेंट डालकर पैक कर दिया था।

सौरभ के किए कई टुकड़े

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सौरभ को मारने के लिए उन्होंने डॉक्टर का नकली पर्चा बनाया। जिसके जरिए उन्होंने नींद की गोलियां खरीदी। इसके बाद उन्होंने शारदा रोड से मीट काटने वाले 800 रुपये के दो चाकू, 300 रुपये में उस्तरा और पॉली बैग खरीदा। फिर घर जाकर मुस्कान ने कोफ्ते की सब्जी गर्म कर उसमें नींद की गोलियों के साथ अन्य नशीली दवाई मिला दी। इसलिए सौरभ को जल्दी-ही गहरी नींद आ गई थी। इसके बाद अपने प्लान के मुताबिक, चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए सौरभ की हत्या कर दी। जिसके बाद बाथरूम में उस्तरे से शव की गर्दन काटी।

फिर कलाइयों से हाथ काटे। इसके बाद दोनों ने सौरभ के धड़ को पॉली बैग में भरकर डबल बेड के बॉक्स में रख दिया। वहीं, साहिल ने कटा हुआ सिर और कलाइयों से कटे हाथ को दूसरे बैग में रखकर अपने घर ले गया। इस घटना के बाद दोनों ने 24 घंटे तक सौरभ का सिर और शरीर के अन्य हिस्से को अपने घर में ही रखा। जिसके बाद उन्होंने घंटाघर से ड्रम खरीदा और पॉली बैग के रखे धड़ और शरीर के अन्य हिस्से के टुकड़ों को उसमें डाल दिया। फिर ऊपर से सीमेंट और डस्ट का घोल कर उसमें भरकर उसे सील कर दिया।

Leave a comment