
Cricketers Retire This Year: साल 2025 में कई बड़े रोहित विराट जैसे दिग्ग्जों ने टेस्ट क्रिकेट संन्यास का ऐलान किया था। इसके साथ विश्व क्रिकेट में कई खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वहीं साल 2026 में भी भारत कई बड़े नाम अपने क्रिकेट करियर पर विराम लगा सकता हैं। यह सभी खिलाड़ी अपनी खराब फॉर्म की वजह से काफी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद भी काफी कम नजर आ रही हैं। चलिए हम आपको पांच ऐसे खिलाडियों के नाम बताते हैं जो इस साल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।
1. अजिंक्य रहाणे
टीम इंडिया के दिग्गज खिलाडियों में एक 37 साल के अजिंक्य रहाणे काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे है। उनकी वापसी की उम्मीद भी लगभग खत्म हो गई है। रहाणे अभी मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने 85 टेस्ट, 90 वनडे और 20 टी20 में भारत का प्रतिनित्धव किया है। साथ ही वह टीम इंडिया की कप्तानी भी कर चुके हैं।
2. ईशांत शर्मा
एक समय टीम इंडिया की प्रेस बैटरी के प्रमुख गेंदबाज रहे ईशांत शर्मा का फॉर्म इन का अच्छा नहीं चल रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था। लेकिन उसके बाद ईशांत शर्मा का फॉर्म कुछ खास नहीं चल रहा है। उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 311, वनडे में 115 और टी20 में 8 विकेट लिए हैं।
3. उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव काफी लंबे समय भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी गेदबाजी में भी पहले से धार नहीं दिख रही है। वह अब घरेलू क्रिकेट में कम ही नजर आते हैं। बता दें कि एक समय ऐसा था कि उमेश यादव टीम इंडिया के सबसे तेज गेंदबाज थे। उन्होंने टेस्टक्रिकेट में 170 विकेट,वनडे (ODI)में106 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
4. मनीष पांडे (Manish Pandey)
आईपीएल में सबसे पहले शतक लगाने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज मनीष पांडे इस साल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वह इस सीजन घेरलू क्रिकेट भी खेलते हुए दिखाई नहीं दिए। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस साल संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 20 वनडे और 39 टी20 मैच खेले हैं।
5. युजवेंद्र चहल
साल 2024 में टी20 विश्व कप का हिस्सा रहे युजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी खराब फॉर्म की वजह से टीम इंडिया बाहर चल रहे हैं। उन्होंने साल 2023 में टीम इंडिया के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। मौजूदा खिलाड़ियों को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि टीम इंडिया में युजवेंद्र चहल की वापसी के दरवाजे बंद हो चुके हैं।
Leave a comment