क्रेडिट कार्ड का बिल नहीं भर पाए तो घबराए नहीं, ऐसे मिल सकता है फायदा

credit card bill: आज लोग हर छोटे बड़े खर्चे के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं। क्रेडिट कार्ड उपयोग करने पर आपको कई फायदे मिलते हैं, जो आपको डेबिट कार्ड पर नहीं मिल पाते। क्रेडिट कार्ड में रिवॉर्ड प्वाइंट, कैशबैक जैसे फायदे मिल जाते हैं। इसका सबसे बड़ा फायदा ये होता है कि क्रेडिट कार्ड के जरिेए आप खर्चा पहले और इसका भुगतान बाद में करते हैं। क्रेडिट कार्ड के जरिए आपने जितना भी खर्च किया है, उसका महीने के अंत में बिल बनता है। लेकिन तब क्या होगा, जब आप क्रेडिट कार्ड का बिल समय पर न भर पाए। क्या ऐसी स्थिति में आपको जेल हो जाती है?
बिल का भुगतान न करने पर क्या होगा
अगर आपने क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय रहते नहीं किया तो केवल इस कारण से आपको जेल नहीं होता और न ही पुलिस आपको गिरफ्तार करती है। इसे सिविल डिस्प्यूट कहा जाता है। अब जानते हैं कि बिल न भरने पर क्या-क्या होगा? सबसे पहले आपको बैंक या वित्तीय संस्थान की ओर से कई बार रिमाइंडर भेजे जाएंगे। ये आपको मैसेज और ईमेल के जरिए भेजे जा सकते हैं।फिर आपको रिकवरी एजेंट के जरिए संपर्क किया जाएगा। अगर फिर भी भुगतान पूरा नहीं हो पाता तो ये केस सिविल कोर्ट तक जा सकता है। अगर सिविल कोर्ट में कोई ऐसा व्यक्ति निकल आता है, जिसने जानबूझकर ऐसा किया हो और पहले से ही उसने कोई भुगतान न किया हो, तो ऐसी स्थिति में उसे जेल हो जाती है। लेकिन यहां उसे डिफॉल्ट के केस पर जेल होगी न कि सिविल डिस्प्यूट के मामले पर। आप क्रेडिट कार्ड से होने वाले खर्च पर 30 फीसदी नियम का उपयोग करके भी काबू पा सकते हैं।
कैसे करें 30 फीसदी नियम का उपयोग?
क्रेडिट कार्ड में इस्तेमाल करने के लिए लाखों रुपये तक की लिमिट दी जाती है। लेकिन आपको केवल क्रेडिट कार्ड का 30 फीसदी ही इस्तेमाल करना है, ऐसे करने पर आप बोझ तले नहीं डूबते। अगर लिमिट की 30 फीसदी से अधिक इस्तेमाल किया, तो आपको बाद में भुगतान करने में परेशानी हो सकती है।
Leave a comment