Railway Group D Recruitment 2026: 22,000+पदों वाली रेलवे ग्रुप D भर्ती में बदलाव, अब कब से होंगे आवेदन? यहां देखें पूरी जानकारी

Railway Group D Recruitment 2026: 22,000+पदों वाली रेलवे ग्रुप D भर्ती में बदलाव, अब कब से होंगे आवेदन? यहां देखें पूरी जानकारी

Railway Group D Application Date Changed:भारतीय रेलवे ने हाल ही में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी भर्ती की घोषणा की थी, जिसमें ग्रुप डी के स्तर-1 पदों पर 22,000से ज्यादा वैकेंसी निकाली गई हैं। इस पद के आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी 2026 से शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे स्थगित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया की नई तारीख 31 जनवरी 2026 है। जबकि आखिरी तारीख 2 मार्च 2026 को रात 11:59 बजे तक है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर समय से आवेदन करें।

योग्यता और आयु सीमा

शैक्षणिक योग्यता:उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए या ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) प्रमाणपत्र होना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर के संस्थानों से प्राप्त योग्यता मान्य होगी।

आयु सीमा:न्यूनतम आयु 18वर्ष और अधिकतम 33वर्ष (1जनवरी 2026तक)। आरक्षित वर्गों (SC/ST: 5वर्ष, OBC: 3वर्ष, PwD: 10वर्ष) को छूट मिलेगी। पूर्व सैनिकों और महिलाओं के लिए भी विशेष प्रावधान हैं।

शारीरिक योग्यता:पुरुषों को 35किग्रा वजन 1000मीटर में 4मिनट 15सेकंड में उठाकर ले जाना होगा, जबकि महिलाओं के लिए 20किग्रा वजन 5मिनट 40सेकंड में।

आवेदन प्रक्रिया

आवेदन पूरी तरह ऑनलाइन होगा और उम्मीदवारों को RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in या क्षेत्रीय RRB साइट्स पर जाना होगा।

1.सबसे पहले RRB की ऑफिशियल वेबसाइट rrbapply.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन आईडी प्राप्त करें।

2. इसके बाद अपनी व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य विवरण भरें।

3.फिर फोटो, हस्ताक्षर और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।

4.इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।

5,आखिर में फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट जरूर लें।

चयन प्रक्रिया

1. कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT):100अंकों का, जिसमें सामान्य विज्ञान, गणित, सामान्य बुद्धिमत्ता और रीजनिंग, सामान्य जागरुकता शामिल।

2. शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET):योग्य उम्मीदवारों के लिए।

3. दस्तावेज सत्यापन:मूल दस्तावेजों की जांच।

4. मेडिकल परीक्षा:फिटनेस जांच।

Leave a comment