यमुना एक्सप्रेसवे पर कार से बरामद डेढ़ करोड़ रुपये और सोना, आयकर विभाग की जांच शुरू

Mathura News: मथुरा के यमुना एक्सप्रेसवे पर जाबरा टोल प्लाजा पर पुलिस और आयकर विभाग की संयुक्त कार्रवाई में एक कार से भारी मात्रा में नकदी और सोना बरामद हुआ है। इस घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है। बरामद रकम इतनी थी कि नोट टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई कार।
मामला मांट थाना क्षेत्र के जाबरा टोल प्लाजा का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मथुरा के गोविंद नगर क्षेत्र के माधव कुंज निवासी दीपक खंडेलवाल दिल्ली से चांदी लाकर आगरा में बेचते हैं और उसकी नकदी लेकर वापस दिल्ली जाते हैं। इस सूचना के आधार पर मांट पुलिस और आयकर विभाग ने टोल प्लाजा पर नाकाबंदी की। मथुरा की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और सोना मिला।
डेढ़ करोड़ रुपये और 450 ग्राम सोना बरामद
तलाशी के दौरान कार से 1 करोड़ 49 लाख रुपये की नकदी और लगभग 450 ग्राम सोना बरामद किया गया। इतनी बड़ी रकम को गिनने के लिए आयकर विभाग को नोट गिनने की मशीन मंगवानी पड़ी। गिनती पूरी होने के बाद रकम की पुष्टि हुई। कार सवार दीपक खंडेलवाल को हिरासत में लिया गया है, और उनसे पूछताछ जारी है।
आयकर विभाग और पुलिस की कार्रवाई
एसपी ग्रामीण सुरेश चंद रावत ने बताया कि विश्वसनीय सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। आयकर विभाग की टीम में लोकेश उत्प्रेति, रंजन सैनी, घनश्याम राठौर, संदीप गुप्ता और शिवम श्रीवास्तव शामिल थे। दीपक खंडेलवाल को नोटिस जारी कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस और आयकर विभाग को शक है कि यह नकदी और सोना चांदी के कारोबार से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल, मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि रकम के स्रोत और इसके उपयोग का पता लगाया जा सके। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर चर्चा का माहौल गर्म कर दिया है।
Leave a comment