महाराष्ट्र NDA में बनी बात! 28 मार्च को होगा सीटों का ऐलान, किसे मिलेगी कौन सी सीट?

महाराष्ट्र NDA में बनी बात! 28 मार्च को होगा सीटों का ऐलान, किसे मिलेगी कौन सी सीट?

Varun Gandhi Statements: बीजेपी ने पिछले दिनों मेनका गांधी के सांसद बेटे वरुण गांधी का पीलीभीत से टिकट काट दिया। टिकट कटने के बाद वरुण गांधी का अगला कदम क्या होगा। हर कोई जानना चाहता है। क्या बीजेपी उन्हें गांधी परिवार के गढ़ रायबरेली से चुनाव लड़वाना चाह रही है या फिर बीजेपी का कोई और गेम प्लान है।

अपनी ही सरकार को घेरते रहे वरुण गांधी

दरअसल, वरुण गांधी बीजेपी शासित सरकारों को हमेशा अलग-अलग मुद्दों पर घेरते रहे हैं। चाहे यूपी सरकार हो या केंद्र की मोदी सरकार वरुण गांधी सोशल मीडिया पर वो बयान दिए जो पार्टी लाइन से हटकर थे। युवाओं, बेरोजगारों और गरीबों के मुद्दे पर वरुण गांधी अक्सर सरकार के खिलाफ खुलकर बोलते रहे।

यूपी पुलिस में भर्ती को लेकर कही ये बात

यूपी के सरकारी विभागों में खाली पदों को लेकर भी वरुण गांधी हमेशा सरकार पर हमलावर रहते हैं। 29 अक्टूबर 2022 को उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट किया था कि चार साल से यूपी पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों छात्र ओवर-एज हो गए है। न भर्ती, न कोई उम्मीद. वह लगातार सोशल मीडिया पर अपनी आवाज उठा रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जब यही छात्र सड़कों पर उतरेंगे तो उन पर 'उपद्रवी' होने का आरोप लगेगा। क्या यह अन्याय नहीं है? वरुण का ये बयान भी पार्टी लाइन से परे था।

फ्री राशन को लेकर रही ये बात

6 अगस्त 2022 को वरुण गांधी ने कहा कि जो सदन गरीबों को 5 किलो राशन देने के लिए आपको 'धन्यवाद' देना चाहता है। वही सदन बताता है कि पिछले 5 वर्षों में भ्रष्ट धनपशुओं (व्यापारियों) का 10 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज माफ किया गया है। 'फ्री रेवड़ी' लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है। सरकारी खजाने पर पहला हक किसका है?

गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने पर सरकार को घेरा

3 अगस्त 2022 को वरुण गांधी ने ट्वीट किया कि पिछले पांच सालों में 4.13 करोड़ लोग LPG की सिंगल रीफ़िल का खर्च नहीं उठा सके, जबकि 7.67 करोड़ ने इसे केवल एक बार रीफ़िल किया। घरेलू गैस की बढ़ती कीमतें और नगण्य सब्सिडी के साथ गरीबों के 'उज्जवला के चूल्हे' बुझ रहे हैं।  “स्वच्छ ईंधन, बेहतर जीवन” देने के वादे क्या ऐसे पूरे होंगे?

Leave a comment