
Sambhaleshwar Mahadev Temple: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय में बिजली चोरी के खिलाफ अभियान के दौरान एक प्राचीन हनुमान-शिव मंदिर मिला है। बताया जा रहा है कि ये मंदिर पिछले 46 साल से बंद पड़ा था। जिसके बाद जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने रविवार को कहा कि करीब 46 साल बाद खोले गए मंदिर और कूप की कार्बन डेटिंग के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को पत्र लिखा गया है।
जिसके बाद कुएं की खुदाई के दौरान कई मूर्तियों के अवशेष मिले हैं। बता दें, संभल के खग्गू सराय में 1978 के दंगों के बाद से बंद मंदिर को अब खोला गया है। इस मंदिर का नाम सम्भलेश्वर महादेव मंदिर रखा गया है। बताया जा रहा है कि इसी मंदिर के पास यह कुआं मिला है। प्रशासन इसकी खुदाई करा रहा है।
खुदाई में मिलें भगवान की कई मूर्तियां
बता दें, आज यानी सोमवार को खुदाई के दौरान भगवान कार्तिकेय की संगमरमर, भगवान गणेश जी और पार्वती जी की मिट्टी की मूर्ति निकली। लेकिन इसके बाद प्रशासन ने खुदाई का काम रोक दिया।
मंदिर के कपाट खुलने से उमड़ी भीड़
खग्गुसराय में 46 साल के लंबे इंतजार के बाद कार्तिक महादेव मंदिर के कपाट खोले गए। जिससे लोगों में खुशी की लहर दौड़ने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार, सुबह से ही मंदिर के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। श्रद्धालुओं ने रविवार की सुबह भगवान शिव का रूद्राभिषेक किया तो दिन में हनुमान जी को चोला चढ़ाया गया।
वहीं, शाम को हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ के साथ ही भगवान को भोग लगाया गया। जिसके बाद फिर भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसके अलावा कल डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया, एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई समेत कई प्रमुख अधिकारियों ने मंदिर में पहुंचकर पूजा- अर्चना की थी। वहीं, दूसरी तरफ मंदिर के पास पटे पड़े कुएं की खुदाई कर उसे दस फीट गहरा कर दिया गया। बता दें, मंदिर पर हुए अतिक्रमण को हटाने का काम भी चल रहा है।
सर्च अभियान में हो रहे नए खुलासे
बता दें, शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए बवाल के बाद संभल में प्रशासन- पुलिस का सर्च अभियान में जुटी हुई है। जिसमें हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। इससे पहले टीम शनिवार को सर्च अभियान के दौरान खग्गुसराय इलाके में पहुंची थी। जहां टीम को ये मंदिर मिला। इसकी जांच करने पर पता चला कि यह मंदिर 1978 में हुए दंगे के बाद से बंद है। इसके साथ मंदिर के बाहर कुआं भी मिला। जिसे खुदाई कर खुलवा दिया गया।
Leave a comment