
Afzal Ansari Statement On Mahakumbh: 13 फरवरी से शुरु हुए महाकुंभ में स्नान जारी है। अभी तक 45 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगा ली हैं। इस बीच, गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ को लेकर एक बयान दिया हैं। माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर और शादियाबाद में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल अफजाल अंसारी का आपत्तिजनक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि संगम तट पर नहाने से हमारे सारे पाप धुल जाएंगे। यानी हमारे बैकुंठ में जाने का रास्ता भी खुल जाएगा। ऐसे में भीड़ को देखकर लगता है कि नर्क में कोई नहीं बचेगा क्योंकि स्वर्ग में हाउसफुल हो जाएगा।
गाजीपुर सांसद का विवादित बयान
12 फरवरी को पूरे देश में माघ पूर्णिमा और संत रविदास की जयंती की धूम थी। माघ पूर्णिमा के शुभ अवसर पर 2 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया। इस बीच गाजीपुर के सपा सांसद अफजाल अंसारी ने महाकुंभ भगदड़, ट्रेनों की व्यवस्था और हाल ही में प्रयागराज में लगे जाम पर सवाल उठाए। इसके अलावा उन्होंने महाकुंभ में स्नान करने आए श्रद्धालुओं को लेकर भी एक विवादित बयान दिया।
सपा सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि हमारे हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि संगम तट पर नहाने से व्यक्ति के सारे पाप धुल जाते हैं। यानी इसका मतलब है कि आपके बैकुंठ में जाने का रास्ता भी खुल जाएगा। अंसारी आगे कहते ही कि महाकुंभ में आए इन लोगों को देखते हुए लगता है जैसे अब नर्क में कोई नहीं बचेगा। क्योंकि स्वर्ग हाउसफुल हो चुका है। उनके इस बयान को लेकर कई लोगों ने आपत्ति भी जताई हैं।
महाकुंभ में मची भगदड़ पर उठाए सवाल
इसके अलावा अफजाल अंसारी ने हाल ही में महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने सरकार से सवाल किया कि भगदड़ में कितने लोगों की मौत हुई, इसका सही आंकड़ा अभी तक नहीं बताया गया है। गौरतलब है कि 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन स्नान के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें 30 लोगों की मौत हुई थी।
Leave a comment