Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में फिर लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची

Mahakumbh Fire: महाकुंभ के दौरान एक और आग का हादसा हुआ है। इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22में बने टेंटों में लगी। आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम जुटी हुई है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।

बता दें कि, आग लगने के समय टेंटों में कोई श्रद्धालु मौजूद नहीं था। इससे बड़ा हादसा टल गया। आग लगने के बाद सभी श्रद्धालु सुरक्षित रूप से बाहर निकल आए। सेक्टर-22झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच स्थित है। गुरुवार को यहां अचानक कई टेंटों में आग लग गई। इसके बाद श्रद्धालुओं ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में लगी है। कई टेंट जलकर राख हो गए हैं, लेकिन इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

महाकुंभ में आग की यह दूसरी घटना

यह पहली बार नहीं है जब महाकुंभ में आग लगी हो। इससे पहले 19जनवरी को सेक्टर-19में गीता प्रेस के पंडालों में भी आग लगी थी। इस हादसे में कई टेंट जल गए थे और सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था। इसके कारण आसमान में धुआं दिखाई दिया था। हालांकि, फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। इस हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रशासन को तुरंत मदद के निर्देश दिए थे।

ये हादसा मौनी अमावस्या स्नान के दिन भी एक और आग की घटना घटी थी। भगदड़ के बाद जब एक एंबुलेंस घायल श्रद्धालु को अस्पताल ले जा रही थी, तब उसमें आग लग गई। एंबुलेंस के इंजन से धुआं उठने के बाद आग ने पूरी एंबुलेंस को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की और बड़े नुकसान से बचाव हुआ।

इन घटनाओं ने महाकुंभ में सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े किए हैं। प्रशासन ने इन हादसों से सीखते हुए सुरक्षा उपायों को और मजबूत करने का निर्णय लिया है।

Leave a comment