
Uttar Pradesh Crime: उत्तर प्रदेश के कासगंज में सपा नेता के बेटे की शादी के दौरान अचानक ही बड़ा हादसा हो गया। ये हादसा इतना बड़ा हो गया की इस वजह से पूरे परिवार में मातम छा गया। डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ एक मामूली विवाद कुछ ही मिनटों में खून खराबे में बदल गया। ये घटना गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के जेडएस पैलेस गेस्ट हाउस की है, जहां शादी की रात लोगों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
कैसे शुरू हुआ ये विवाद
दरअसल, शादी समारोह में दूल्हा पक्ष और दुल्हन पक्ष के बीच डीजे की आवाज को लेकर कहासुनी हुई। शुरुआत में दोनों पक्षों के बीच बहस ही हुई और ये विवाद धीरे धीरे बढ़ता गया। इसी दौरान दुल्हन पक्ष के चचेरे भाई की दूल्हे पक्ष के कुछ लोगों से मारपीट हो गई. मारपीट से नाराज युवक गुस्से में वहां से चला गया।
बदला लेने वापस आया युवक
आरोप ये है कि युवक कुछ ही देर बाद अपनी कार लेकर वापस लौटा और गुस्से में कार को तेज रफ्तार में दूल्हे पक्ष की ओर मोड़ दिया। उसने दूल्हे पक्ष के ताऊ, चाचा और मौसा को सीधी टक्कर मार दी। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे के बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया। परिवार के लोग बदहवासी में एक दूसरे को संभालते रहे। गंजडुंडवारा पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और हालात को अपने कंट्रोल में लिया।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी युवक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। गेस्ट हाउस के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है, ताकि कोई और विवाद न हो। बलवीर, मृतकों के रिश्तेदार ने कहा कि घर की शादी पलभर में मातम में बदल गई और ती
Leave a comment