Ayodhya News: अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे के अंदर मिला शव

Ayodhya News: अयोध्या के ADM सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे के अंदर मिला शव

ADM Surjeet Singh Died: उत्तर प्रदेश के अयोध्‍या के एडीएम कानून व्यवस्था सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव कमरे में मिला है। बता दें, ये घटना कोतवाली नगर के सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन की है। जहां उनके निवास स्थान पर ही उनकी मौत हो गई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, एडीएम की मौत का कारण अभी तक सही ढंग से पता नहीं चल सका है। मौके पर मण्डलायुक्त, डीएम और जिला प्रशासन के सभी अधिकारी मौजूद हैं।

एडीएम आवास से आया फोन

अयोध्‍या पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह एडीएम आवास से फोन आया। फोन करने वाली घर की नौकरानी थी, जिसने एडीएम की मौत की खबर दी। जब पुलिस घर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि घर के एक कमरे की फर्श पर चारों तरफ खून फैला हुआ है और एडीएम का शव पड़ा हुआ है। हालांकि, पुलिस अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि एडीएम की मौत हार्ट अटैक से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, एडीएम सुरजीत सिंह अपने आवास पर अकेले रहते थे और पिछले कई दिनों से कुछ अस्वस्थ भी चल रहे थे। आपको बता दें, एडीएम मूलरूप से यूपी के फर्रुखाबाद के रहने वाले थे। उनका पूरा परिवार कानपुर नगर के गणेश नगर में रहता है। 

सांसद ने जताया दुख

इसी बीच, सांसद अवधेश प्रसाद भी एडीएम के घर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से मामले की जानकारी ली और कहा कि घटना बहुत दुखद है। सुरजीत एक अच्छे अधिकारी थे। कभी इनकी कोई शिकायत नहीं हुई। जनता में भी वह लोकप्रिय थे।

प्रतापगढ़ से अयोध्‍या हुआ था ट्रांसफर

आपको बता दें, अयोध्‍या से पहले सुरजीत सिंह की पोस्टिंग प्रतापगढ़ में हुई थी। सुरजीत प्रतापगढ़ में एसडीएम पद पर तैनात थे। अयोध्या में उनकी तैनाती 25 अक्‍टूबर साल 2023 को हुई थी।  

Leave a comment