
Mahakumbh2025: रविवार से संगम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है, खासकर वसंत पंचमी के अमृत स्नान पर्व के दौरान। सोमवार को लगभग चार करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान करेंगे। शनिवार शाम से ही स्नानार्थियों का रेला संगम के मार्गों पर नजर आने लगा है, और प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है।
बता दें कि,26जनवरी से मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने लगी थी। मौनी अमावस्या के दिन करीब आठ करोड़ लोग संगम में स्नान करने आए थे। इसके बाद भी मेला क्षेत्र और आसपास के मार्गों पर श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती रही, हालांकि शुक्रवार और शनिवार को कुछ कमी आई। अब रविवार से वसंत पंचमी के अवसर पर स्नानार्थियों की संख्या फिर से बढ़ने की संभावना है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मौनी अमावस्या पर हुए हादसे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा इंतजाम और भी कड़े कर दिए हैं। पांच और विशेष सचिवों की नियुक्ति की गई है, जो महाकुंभ आयोजन में सहयोग करेंगे। इसके साथ ही, शनिवार को पीसीएस स्तर के पांच अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि सुरक्षा व्यवस्था में कोई कमी न हो।
संगम घाट पर बनाए गए नए सुरक्षा प्वाइंट्स
वसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए संगम घाट पर 28नए स्ट्रैटेजिक प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंट्स पर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों की टीम तैनात रहेगी, ताकि किसी भी प्रकार की भीड़ से जुड़ी समस्या का सामना न करना पड़े।
हादसे से मिली सीख, अतिरिक्त व्यवस्था की गई
संगम घाट पर सुरक्षा ड्यूटी में तैनात सभी जवानों को निर्देशित किया गया है कि स्नान के बाद श्रद्धालुओं को तुरंत घाट छोड़ने के लिए कहा जाए। इसके अलावा, स्नानार्थियों के लिए रूट मैप तैयार किया गया है, ताकि वे निर्धारित मार्ग से ही स्नान करने और लौट सकें।
बैरिकेड तोड़ने वालों पर कड़ी निगरानी
वसंत पंचमी के दिन सुरक्षा बलों ने बैरिकेड तोड़ने वालों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए विशेष प्रबंध किए हैं। मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से सुरक्षा की निगरानी की जाएगी। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बैरिकेडिंग को पार न करें और शांति बनाए रखें।
Leave a comment